अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

हरिद्वार में साइबर ठगों की नई साजिश! एसएसपी प्रमेंद्र सिंह के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी की कोशिश

02:45 PM Mar 24, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
featuredImage featuredImage
Advertisement

हरिद्वार में साइबर अपराधियों ने एक नई ठगी की साजिश रची है। उन्होंने एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर आमजन को निशाना बनाने की कोशिश की। हाल ही में बनाई गई इस फर्जी आईडी से कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई, जिनमें से कुछ ने इसे स्वीकार भी कर लिया।

Advertisement

फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद ठगों ने लोगों से संपर्क कर यह झूठ फैलाया कि एसएसपी का ट्रांसफर हो गया है और वे अपना सामान सस्ते दामों में बेचना चाहते हैं। जब कुछ लोगों को इस बातचीत पर संदेह हुआ और उन्होंने ठग को फर्जीवाड़ा करने से रोका, तो उसने बातचीत बंद कर दी। इसके बाद लोगों ने इस मामले की जानकारी हरिद्वार पुलिस को दी।

Advertisement

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि उनके नाम से कोई फेसबुक अकाउंट नहीं है और अगर किसी को इस तरह की फ्रेंड रिक्वेस्ट मिलती है, तो उसे नजरअंदाज किया जाए। पुलिस ने तुरंत इस मामले को गंभीरता से लिया और साइबर सेल को इसकी तह तक पहुंचने के निर्देश दिए। फिलहाल, साइबर सेल ठगों की पहचान करने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement