हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक्स एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी बनी  अरुण कुमार सूद एवं सतीश चंद चौहान दोबारा बने अध्यक्ष एवं महासचिव

देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक्स एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी बनी: अरुण कुमार सूद एवं सतीश चंद चौहान दोबारा बने अध्यक्ष एवं महासचिव

01:01 PM Nov 18, 2024 IST | editor1
Advertisement

New executive of Devbhoomi Masters Athletics and Sports Development Association became: Arun Kumar Sood and Satish Chand Chauhan again became President and General Secretary

अल्मोड़ा: देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक्स एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी समिति का चुनाव टर्मरिक रेस्टोरेंट गढ़ी कैंट देहरादून में पर्यवेक्षक हेमन्त कुमार उप्रेती के देखरेख में संपन्न हुआ।

Advertisement

इस अवसर पर एसोसिएशन के त्रिवार्षिक चुनाव में अरुण कुमार सूद अध्यक्ष, जयमल सिंह नेगी उपाध्यक्ष, सतीश चन्द् चौहान महासचिव, ललित चन्द्र जोशी सचिव, गंभीर सिंह पंवार कोषाध्यक्ष, जितेंद्र कुमार गुप्ता जन संपर्क अधिकारी, श्री जी एन पंत संयुक्त सचिव, सूरज भान सिंह चौहान प्रबंधक, श्रीमती वंदना रावत उप प्रबंधक और कार्यकारी सदस्य के रूप में गोविंद सिंह राणा का चयन किया गया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक हेतु डॉक्टर धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट, संरक्षक भगवत सिंह बाजवा,
लेखा परीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, कानूनी सलाहकार एडवोकेट नमित शर्मा, मीडिया समन्वयक श्रीमती मंजीत शर्मा, मनोनीत सदस्य के रूप में हीरा सिंह नेगी, शिव कुमार तोमर एवं सलाहकार समिति में डॉक्टर देवेंद्र सिंह नेगी, डीपी जुयाल, सतीश चंद्र, राजकुमार, विनोद सकलानी, श्रीमती रीता कौल, दिनेश चंद्र, हर प्रसाद गुप्ता, भीम सिंह, राजेंद्र प्रसाद जोशी, मेजर महावीर रावत, हरि मोहन आर्य, राजन गुप्ता, सत्यवान सिंह, उमा कोठारी, कांति रावत, श्रीमती उर्मिला राणा, कमला जायसवाल, तथा तकनीकी समिति में गुरु फूल सिंह, विजय राज सिंह बिष्ट, दीपक नेगी, गिरीश चंद्र सिंह बिष्ट , कलम सिंह बिष्ट, चंडी प्रसाद डंड्रीयाल, सबल सिंह एवं श्रीमती यशोदा कांडपाल का चयन किया गया।
इस अवसर पर संगठन के अनेक सदस्य उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement