अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

साइबर ठगों का नया तरीका, फोन करके कहा," मैं सीएम ऑफिस से बोल रहा हूं.." अब हुई यह हालत

01:14 PM Apr 14, 2024 IST | Smriti Nigam
Advertisement

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने ऐसे दो साइबर ठगो को पकड़ा है जो सीएम ऑफिस के नाम पर लोगों को लाखों का चूना लगा रहे थे। इतना ही नहीं कॉल स्पूफिंग के जरिए यह बड़े-बड़े अफसर को हड़का कर अपना काम भी कर रहे थे। आरोपियों को अयोध्या रोड लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ऑफिस के नाम पर ठगी और धोखाधड़ी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां यूपी एसटीएफ ने दो ऐसे साइबर फ्रॉड को पकड़ा है जो सीएम ऑफिस के अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते थे और बड़े-बड़े अधिकारियों को भी हड़काते थे और उनसे अपना काम करवाते थे। दोनों ही को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisement

बताया जा रहा है कि पुलिस के हत्थे चढ़े इन ठगो के नाम अन्वेष तिवारी और कप्तान तिवारी है। दोनों रिश्ते में चाचा भतीजे लगते हैं लेकिन सच में इनकी जोड़ी बंटी और बबली से काम नहीं है। दोनों वीओआईपी (वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) कॉल के जरिए यूपे के सीएम योगी आदित्यनाथ के निजी सचिव, लोक निर्माण मंत्री के निजी सचिव और ऊर्जा मंत्री के निजी सचिव के सीयूजी नंबर की कॉल स्पूफिंग किया करते थे।

Advertisement

बताया जा रहा है कि अन्वेष तिवारी एमसीए किया हुआ है और वह फ्रीलॉन्स सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में काम करता है। उसने अपने चाचा पूर्व प्रधान कप्तान तिवारी के कहने पर पिछले साल अयोध्या के एसडीएम को सीएम का निजी सचिव बनकर कॉल किया था जिसके बाद उनसे गांव में हो रहे निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए कहा था। इस तरह उसने बरेली के इज्जत नगर में इंस्पेक्टर को फोन करके मामले में आगे कार्रवाई न करने के लिए कहा।

Advertisement

इस मामले में अन्वेष तिवारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है चाचा भतीजे की यह जोड़ी हर रोज नए-नए कांड कर रही थी। लोगों को यह ठग रहे थे। पुलिस ने उनके बारे में लगातार छानबीन की। इनके बारे में अधिकतर शिकायतें मिल रही थी। पूछताछ में गिरोह के मास्टरमाइंड अन्वेष तिवारी का कहना है कि साल 2018 में डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या में पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद एक प्राइवेट कंपनी में वह नौकरी भी करने लगा था।

आरोपी ने साल 2023 में खुद की कंपनी बनाई थी। साल 2022 में उसे इंडीकॉल ऐप के बारे में पता चला था। इसके जरिए बिना नंबर शो किए किसी को भी कॉल किया जा सकता है। उसने जब अपने चाचा कप्तान तिवारी को इसके बारे में बताया, तो उसने लोगों के साथ ठगी की बात सूझ गई। एसटीएफ ने आरोपियों के पास से चार फोन, एक मीडिया डायरेक्ट्री, एक कार, आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद किए हैं। उनसे पूछताछ जारी है।

Advertisement
Tags :
Crime newsCyber fraud
Advertisement
Next Article