अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

नैनीताल में ग्रीष्मकाल और ईद के लिए नया ट्रैफिक प्लान लागू: बिना अग्रिम होटल बुकिंग के प्रवेश निषेध, पार्किंग और यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव

12:48 PM Mar 29, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

नैनीताल प्रशासन ने ग्रीष्मकाल और ईद के दौरान होने वाली भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए शनिवार से नया ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है। इस नए नियम के अनुसार, अब बिना अग्रिम होटल बुकिंग के आने वाले पर्यटकों के वाहनों को नैनीताल में प्रवेश नहीं मिलेगा। ऐसे वाहनों को अस्थायी पार्किंग स्थलों पर रोका जाएगा, और शटल सेवा के माध्यम से पर्यटकों को नैनीताल भेजा जाएगा। शुक्रवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया, जिसमें पुलिस, नगर पालिका और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी शामिल रहे। हालांकि, होटल कारोबारी और व्यापारी बैठक की सूचना समय पर न मिलने के कारण इसमें शामिल नहीं हो सके। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि केवल होटल बुकिंग का प्रमाण दिखाने वाले पर्यटकों को ही शहर में प्रवेश की अनुमति मिलेगी।

Advertisement

ईद के मौके पर भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने यह भी तय किया है कि दोपहिया वाहनों को कालाढूंगी और काठगोदाम पर ही रोक दिया जाएगा। इसके अलावा, अब नैनीताल में सड़क किनारे टैक्सी और बाइक पार्क करने पर शुल्क देना होगा। लकड़ी टाल, धर्मशाला और बीडी पांडे अस्पताल के पास स्थित पार्किंग स्थलों पर 25 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।

Advertisement

होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि पार्किंग स्थलों की 70% क्षमता भरने के बाद ही बाहरी वाहनों को रोका जाए, ताकि पर्यटकों को अनावश्यक परेशानी न हो। प्रशासन ने होटल कारोबारियों और व्यापारियों को विश्वास में लेने के लिए 2 अप्रैल को एक और बैठक बुलाने का निर्णय लिया है, जिसमें पार्किंग और ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर अंतिम रणनीति तय की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Next Article