बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे टेस्ट (IND vs AUS 4th Test) में नीतीश कुमार रेड्डी ने इतिहास रचते हुए एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो अब तक किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने नहीं किया था। रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस सीरीज में उन्होंने अब तक 8 छक्के जड़े हैं, जिससे उन्होंने विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी है।माइकल वॉन और क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरीनीतीश कुमार रेड्डी ने 8 छक्के लगाकर माइकल वॉन (2002-03 एशेज) और क्रिस गेल (2009-10 ऑस्ट्रेलियाई दौरा) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। रेड्डी अब एक और छक्का लगाते ही ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।रेड्डी की यादगार पारियांइस सीरीज में रेड्डी ने अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम और फैन्स का दिल जीत लिया है। उन्होंने अब तक 41, 38*, 42, 42, 16 और अब नाबाद 85 रन की पारी खेली है। मेलबर्न टेस्ट में अपनी नाबाद 85 रन की पारी के दौरान उन्होंने न केवल अपना पहला टेस्ट अर्धशतक जड़ा बल्कि टीम को संकट से भी उबारा।संकटमोचक बने नीतीश कुमार रेड्डीनीतीश कुमार रेड्डी ने इस सीरीज में भारतीय टीम के लिए संकटमोचक की भूमिका निभाई है। जब भी टीम मुश्किल स्थिति में रही, रेड्डी ने अहम पारियां खेली और टीम को संभाला। उनकी बल्लेबाजी ने यह साबित किया है कि वह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना बखूबी कर सकते हैं।200+ रन और एक बेहतरीन ऑलराउंडररेड्डी ने इस सीरीज में 200 से अधिक रन बना लिए हैं और खुद को एक बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में साबित कर दिया है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से यह दिखा दिया है कि वह भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं। उनकी इस प्रदर्शन ने उन्हें न केवल टीम का अहम हिस्सा बना दिया है बल्कि प्रशंसकों के बीच भी उनका कद बढ़ा दिया है।