दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का लाभ न देने के फैसले से कर्मचारी नाखुश
देहरादून। उत्तराखंड के विभिन्न विभागों में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का लाभ न देने संबंधी वित्त विभाग उत्तराखंड के फैसले से कर्मचारियों में नाराजगी है। वहीं उत्तराखंड विद्युत विभाग में कार्यरत उपनल कर्मचारियों को भी इस आदेश से बड़ा झटका लगा है। वित्त विभाग के इस आदेश के बाद अब सचिव ऊर्जा की ओर से वित्त विभाग को उपनल कर्मियों को डीए का लाभ देने को लेकर भेजे गए प्रस्ताव का भी मंजूर होना मुश्किल लग रहा है।
बताते चलें कि ऊर्जा निगम के बोर्ड ने उपनल कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का लाभ देने के निर्णय लिया था जिसके बाद सचिव ऊर्जा ने भी आदेश जारी किया था। अब वित्त विभाग के आदेश के सामने आने से कर्मचारियों में आक्रोश है। उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन ने शासन पर श्रम कानूनों के उल्लंघन का आरोप लगाया। वहीं संगठन जल्द फैसला न होने पर बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं।