For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अब औरैया में भी हुआ सौरभ जैसा हत्याकांड  शादी के 15 दिन बाद ही प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने करवाई पति की हत्या

अब औरैया में भी हुआ सौरभ जैसा हत्याकांड, शादी के 15 दिन बाद ही प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने करवाई पति की हत्या

02:44 PM Mar 25, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड की चर्चा हर जगह सुनाई दे रही है। ऐसे में औरैया जिले में इसी से मिलता जुलता एक मामला सामने आया है। सहार क्षेत्र में एक व्यक्ति की उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी की मदद से सुपारी देकर हत्या करवा दी।

Advertisement


पुलिस अधिकारियों ने इस बारे में बताया है पुलिस ने मामले में आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी और धन लेकर हत्या करने वाले अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement


औरैया जिले के सहार थाना क्षेत्र की यह घटना दिलीप यादव (25) और प्रगति यादव (22) की शादी के बमुश्किल 15 दिन बाद 19 मार्च को हुई। सहार थाना के प्रभारी पंकज मिश्रा का कहना है की घटना वाले दिन 19 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक खेत में घायल अवस्था में पड़ा हुआ है।

Advertisement

पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी इलाज के लिए बिधूना सामुदायिक केंद्र ले गई जहां परिजनों को इस बारे में जानकारी दी गई।

Advertisement


उन्होंने बताया, ‘‘दिलीप को 19 मार्च की रात सैफई अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद उसे ग्वालियर और फिर 19 मार्च को आगरा ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे 20 मार्च को औरैया के एक अस्पताल में भर्ती कराया। अगले दिन 21 मार्च की रात उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया।’’


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हथियारों की पहचान की गई। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान दिलीप यादव की पत्नी प्रगति यादव उसके प्रेमी अनुराग उर्फ मनोज और रामजी चौधरी के रूप में हुई है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रगति और उसके प्रेमी अनुराग ने मिलकर दिलीप की हत्याकी साजिश रची थी।


एसपी ने बताया कि आरोपियों ने दिलीप की हत्या के लिए रामजी चौधरी को दो लाख रुपये की सुपारी दी थी। एसपी ने बताया कि चौधरी ने दिलीप को धोखे से बुलाया और मोटरसाइकिल पर बैठा कर खेतों की तरफ ले गया, जहां उसने दिलीप के साथ मारपीट की और गोली मार दी. इसके बाद वह दिलीप को मरा समझकर फरार हो गया।


पुलिस सूत्रों का कहना है कि दिलीप की शादी इसी महीने 5 मार्च को हुई थी। प्रगति का प्रेम प्रसंग गांव के अनुराग से चल रहा था। प्रगति और उसके प्रेमी ने मिलकर दिलीप को रास्ते से हटाने की साजिश रची और अछल्दा निवासी रामजी चौधरी को दो लाख रुपये की सुपारी देकर दिलीप की हत्या का काम सौंपा।

Advertisement
Tags :