उत्तर प्रदेश में नौकरी करने वाले संविदा कर्मचारियों के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यूपी में शहरी निकायों में संविदा या डेलीवेज कर्मचारी को अब स्थाई नौकरी मिल जाएगी। इसके लिए सरकार की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है।बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में दिसंबर 2001 के पहले से काम कर रहे शहरी निकायों के संविदा या डेलीवेज कर्मचारी के बारे में प्रस्ताव मांगा गया है। जल्दी सरकार के द्वारा इन कर्मचारियों की नौकरी पक्की कर दी जाएगी जिससे इन्हें काफी फायदा भी होगा।आपको बता दे कि इन कर्मचारियों की नौकरी को पक्की करने के लिए स्थानीय निकाय निदेशालय ने सभी शहरी निकायों से इस संबंध में प्रस्ताव मांगा है। शहरी निकायों से सहमति के बाद वित्त और कार्मिक विभाग से सहमति लेकर स्थाईकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।शहरी निकायों के कर्मचारी लगातार इस संबंध में शासन पर दबाव बना रहे हैं। ऐसे में दिसंबर 2001 से पहले काम कर रहे शहरी निकायों के संविदा और डेली वेज कर्मचारियों को स्थाई किया जा सकता है। इनके तनख्वाह का खर्च शहरी निकाय अपने संसाधनों से उठाएगी।