हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अब पुरानी इलेक्ट्रॉनिक कार खरीदना हो जाएगा महंगा   बढ़ा दी गई gst

अब पुरानी इलेक्ट्रॉनिक कार खरीदना हो जाएगा महंगा, बढ़ा दी गई GST

03:04 PM Dec 22, 2024 IST | uttranews desk
Advertisement
Advertisement

पंजीकृत विक्रेताओं से आने वाले समय में पुरानी कार खरीदना भी महंगा हो जाएगा। क्योंकि जीएसटी काउंसिल ने पुरानी छोटी कारों (1200 सीसी क्षमता एवं चार मीटर से कम लंबाई वाली) के साथ पुरानी इलेक्ट्रिक कार की बिक्री पर अब 12 प्रतिशत की जगह 18 प्रतिशत जीएसटी लगाने का फैसला लिया गया है।हालांकि, व्यक्तिगत रूप से कार की खरीद-बिक्री करने पर कोई जीएसटी नहीं लगेगा।

Advertisement
Advertisement

यह जीएसटी पुराने वाहन के कुल मूल्य के बजाय केवल पंजीकृत विक्रेता के मार्जिन पर लगेगा। इसके साथ ही काउंसिल ने यह भी तय किया है कि समय में बकाया या मासिक किस्त (ईएमआइ) का भुगतान करने में विफल रहने पर लगने वाले पीनल चार्ज या दंडात्मक शुल्क पर लगने वाले जीएसटी को हटा दिया है।जैसलमेर में आयोजित जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस फैसले से कारोबारियों को बड़ी राहत मिलेगी। काउंसिल के फैसले के मुताबिक, अब कारमेल मिले हुए मीठे पॉपकार्न पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा।

Advertisement

बताया गया कि कारमेल मिलाने से इसका स्वाद बदल जाता है, इसलिए इस पॉपकार्न की जीएसटी श्रेणी बदल जाती है।वहीं अन्य नमकीन पॉपकार्न लेबल के साथ पैक्ड हैं तो उस पर पहले की तरह 12 प्रतिशत व बिना लेबल वाले पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगता रहेगा। वित्त मंत्री ने बताया कि छोटी कंपनियों का पंजीयन आसान बनाने के लिए एक पूरा ब्योरा तैयार किया गया है जिसे काउंसिल ने अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।अन्य प्रमुख फैसलेगरीबों को दिए जाने वाले फोर्टिफायड चावल पर कर 18 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत किया गया।विभिन्न प्रकार के इलाज में इस्तेमाल होने वाले जीन थेरेपी को पूरी तरह से जीएसटी मुक्त किया।

Advertisement

कमजोर वर्ग को मुफ्त में दिए जाने वाले खाने को पकाने में इस्तेमाल होने वाली चीजों पर पांच प्रतिशत कर ही रहेगा।

Advertisement
×