अब वृन्दावन ट्रेन से जाना होगा आसान, भक्तों को मिलने जा रही यह सुविधा, देखिए
वृंदावन में बिहारी जी के दर्शन के लिए हर रोज हजारों की संख्या में भक्त आते हैं। उन लोगों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। ट्रेन से देश के कोने-कोने से पहुंचाने वाले इन श्रद्धालुओं के लिए सफर अब आसान हो जाएगा।
भारतीय रेलवे यहां पर खास सुविधाएं देने जा रहा है। जिसका सबसे ज्यादा फायदा बुजुर्ग श्रद्धालुओं को होगा। इस दिशा में काम भी शुरू हो गया है । जो कि जल्दी ही पूरा हो जाएगा और इसका लाभ मिलना भी शुरू हो जाएगा।
उत्तर मध्य रेलवे का आगरा मंडल बिहारी जी के श्रद्धालुओं को खास सौगात देने जा रहा है। इसके तहत मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पांच लिफ्ट लगाई जा रही हैं, इन लिफ्ट के शुरू होने से श्रद्धालुओं को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर पहुंचना आसान होगा, जिसमें दिव्यांग यात्री, बुजुर्ग यात्री एवं महिलाएं इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
आगरा मंडल की जनसंपर्क अधिकारी कु.प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि स्टेशन पर लिफ्ट निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है, इन स्वचालित लिफ्ट का निर्माण मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 व 2 आगरा एंड, प्लेटफार्म संख्या 2/3, प्लेटफार्म संख्या 4/5 व प्लेटफार्म संख्या 5/6 न्यू ब्रिज पर किया जा रहा है. लिफ्ट लगने से वृद्धजन, शारीरिक तौर पर अक्षम यात्रियों तथा महिलाओं और बच्चों को आने जाने में सहूलियत मिलेगी। लिफ्ट निर्माण होने से इन यात्रियों समेत आमजन को भी आवागमन में सुविधा होगी।
लिफ्ट लगभग 50 लाख रुपये की लागत से लगाई जाएंगी। मौजूदा समय मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर दो लिफ्ट चल रही हैं जो प्लेटफार्म संख्या 4/5 व सेकंड एंट्री ओल्ड ब्रिज पर लगी हैं। जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार प्लेटफार्म पर लिफ्ट के लिए पिलर खड़े किए जा रहे है।
रोपवे निर्माण कंपनी नेशनल हाईवे लाजिस्टिक मैनेजमेंट (एनएचएलएमएल) के सीईओ प्रकाश गौड़ केअनुसार पहले चरण का काम पूरा करा लिया है। इसमें स्टडी करायी जा चुकी है, अब फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जा रही है, यानी रोपवे किस रूट से जाएगा, जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को लाभ मिल सके।
कहां-कहां टावर बनाने होंगे, जिसमें कम से कम अवरोध आएं। फीजिबिलिटी रिपोर्ट के बाद डीपीआर तैयार किया जाएगा। साथ ही यमुना एक्सप्रेसवे और एनएच 2 से मंदिर तक रोपवे शुरू करने की प्लानिंग की जा रही है।