For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अब उत्तराखंड में एक भी बच्चा नहीं दिखेगा भीख मांगते हुए  स्ट्रीट चिल्ड्रन पुनर्वास पॉलिसी में यह होगा खास

अब उत्तराखंड में एक भी बच्चा नहीं दिखेगा भीख मांगते हुए, स्ट्रीट चिल्ड्रन पुनर्वास पॉलिसी में यह होगा खास

02:31 PM May 20, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement
Advertisement

धामी मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद उत्तराखंड में स्ट्रीट चिल्ड्रन पुनर्वास पॉलिसी जमीन पर उतरने की कार्रवाई अब शुरू हो गई है। गरीब बच्चों के जीवन में बदलाव लाने के लिए पॉलिसी का प्रावधान लाया गया है।

Advertisement

अगर वह यह नियम लागू होते हैं तो आने वाले समय में उत्तराखंड की सड़कों पर एक भी बच्चा भीख मांगता हुआ नहीं दिखाई देगा।

Advertisement


चिल्ड्रन स्ट्रीट पुनर्वास पॉलिसी में सरकारी विभागों के अलावा समाज के सभी हित धारकों की जिम्मेदारी भी तय की गई है। यदि कोई कारोबारी या दुकानदार है तो वह अपने प्रतिष्ठान के आसपास भीख मांगने वाले बच्चों की सूचना देगा।


इसके अलावा डीएम को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से तैयार एसओपी के अनुसार ऐसे बच्चों के संरक्षण और पुनर्वास के लिए कार्य करना होगा।

Advertisement


इस पॉलिसी के अनुसार सड़क जैसी परिस्थितियों में रहने वाले बच्चों को तत्काल रेस्क्यू किया जाएगा और उनकी सूचना बाल स्वराज चिल्ड्रन इन स्ट्रीट सिचुएशन पोर्टल पर दी जाएगी। इसके बाद इन बच्चों की स्वास्थ्य की जांच होगी फिर परामर्श चिकित्सा, उपचार, कपड़े भोजन आदि की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके बाद यह बच्चे शिक्षा भी ग्रहण करेंगे।


इसके भी प्रावधान करने के साथ नियम कायदे बताए गए हैं।
आपको बता दे कि इस योजना में केवल उन बच्चों को शामिल किया जाएगा जो माता-पिता के बिना देखरेख में रह रहे हैं।


इनमें उन बच्चों को भी शामिल किया जाएगा जो सड़क फुटपाथ या किसी सार्वजनिक स्थान पर रह रहे हैं।

गुमशुदा और घर से भागे बच्चे भी इसमें शामिल होंगे।

अनाथ बच्चे या परित्यक्त बच्चे भी इसमें शामिल होंगे।

ऐसे बच्चे जो अपने माता-पिता के साथ सड़क पर ही रहते हैं। इस योजना में उनको भी शामिल किया जाएगा।

Advertisement
Tags :