अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

अब उत्तराखंड से ही देखिए कैलाश पर्वत, चीन जाने की जरूरत नहीं!

11:39 PM Aug 09, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
featuredImage featuredImage
Advertisement

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में एक ऐसी खास जगह खोजी गई है जहां से बिना चीन की धरती पर कदम रखे ही कैलाश पर्वत के दर्शन किए जा सकते हैं। लिपुलेख दर्रे के पास 200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस जगह से श्रद्धालु सीधे कैलाश मानसरोवर देख सकते हैं।

Advertisement


सीमा में रहते हुए कैलाश के दर्शन
देहरादून: उत्तराखंड के सीमांत इलाकों में गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं और इसका एक बड़ा कारण केंद्र सरकार की वाइब्रेंट विलेज योजना है। पिथौरागढ़ के गुंजी क्षेत्र में ओल्ड लिपुलेख दर्रे के पास एक खड़ी चट्टान पर 200 मीटर की ऊंचाई पर एक समतल स्थान पाया गया है। यहाँ से तिब्बत के कैलाश पर्वत के दर्शन किए जा सकते हैं।

Advertisement


चीन की धरती पर पैर रखे बिना देखिए कैलाश
उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा कि अब हम भारत की सीमा में रहते हुए, बिना चीन की धरती पर कदम रखे, कैलाश पर्वत के दर्शन कर सकते हैं। हाल ही में उन्होंने खुद इस स्थल का दौरा किया और इसे बेहद रमणीय बताया। गुंजी से दो मार्ग जाते हैं—एक आदि कैलाश के लिए और दूसरा नाभीढांग की ओर। वहीं, ओल्ड लिपुलेख के पास से कैलाश पर्वत के दर्शन किए जा सकते हैं।

Advertisement


सुरक्षित यात्रा के लिए ऑल ट्रेन व्हीकल (ATV) प्रस्ताव
सतपाल महाराज ने बताया कि हालांकि यह जगह कैलाश के दर्शन के लिए एक शानदार स्थान है, लेकिन यह 18,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और वहां पहुंचना आसान नहीं है। इसके लिए एक ऑल ट्रेन व्हीकल (ATV) का प्रस्ताव तैयार किया गया है ताकि यात्रा को सुगम बनाया जा सके।

Advertisement


केंद्र और राज्य सरकार मिलकर करेंगे डेवलप
केंद्र सरकार के साथ मिलकर उत्तराखंड सरकार इस जगह को डेवलप करने का प्लान बना रही है। सड़क को बेहतर बनाने और शौचालय बनाने के निर्देश भी दे दिए गए हैं। इसके साथ ही, गुंजी और आदि कैलाश की यात्रा मार्ग को भी सुधारने का काम किया जाएगा।मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि पहले भी इस क्षेत्र में कैलाश के दर्शन किए जाते थे, लेकिन चीनी सैनिकों ने कुछ समय पहले तोड़फोड़ की थी। अब उत्तराखंड सरकार KMVN का कैफेटेरिया फिर से बनाएगी, जो यात्रियों के आराम के लिए होगा। सतपाल महाराज ने हाल ही में इस जगह का दौरा किया था और वहां की खूबसूरती के कई वीडियो भी बनाएं थे।

Advertisement
Advertisement