For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में जाने वाली गाड़ियों की अब हल्द्वानी में होगी  नो एंट्री  जानिए क्यों और कब तक रहेगी यह पाबंदी

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में जाने वाली गाड़ियों की अब हल्द्वानी में होगी 'नो एंट्री' जानिए क्यों और कब तक रहेगी यह पाबंदी

01:03 PM Apr 12, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में जाने वाली गाड़ियों की एंट्री पर अब रोक लगा दी गई है। पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा आदि जिलों में हल्द्वानी से जाने वाली गाड़ियां शहर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएंगी।

Advertisement


नैनीताल जिले में साप्ताहिक अवकाश, हनुमान जयंती, भीमराव आंबेडकर जयंती, वीकेंड के कारण पर्यटकों की भीड़ को देख पुलिस ने आज से 14 अप्रैल तक यातायात प्लान जारी किया। महानगरों या अन्य जिलों से आने वाले वाहनों को शहर से ही पहाड़ों से गुजरना होगा।

Advertisement


कैंची धाम, नैनीताल का ट्रैफिक प्लान भी पुलिस ने जारी कर दिया है। डायवर्सन प्लान 12 से 14 अप्रैल तक लागू रहेगा। आवश्यक सेवा वाले भारी वाहनों जैसे दूध ,ईंधन, गैस का आवागमन भी दोपहर 2:00 बजे से रात 10:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

Advertisement


ये रहेगा डायवर्जन

Advertisement


रूद्रपुर से आने वाले व पहाड़ जाने वाले वाहन पंतनगर तिराहा से एनएच 109 (नया हाईवे) होते हुए पंतनगर लालकुआं से तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए नरीमन तिराहा होकर जायेंगें।

बरेली रोड से आने वाले वह पहाड़ जाने वाले सभी वहां तीन पानी फ्लाईओवर से नरीमन तिराहे से आवाजाही करेंगे।

रामपुर, बाजपुर, कालाढूंगी से पहाड़ जाने वाले सभी वाहन कालाढूंगी से मंगोली, रूसी-1 कालाढूंगी रोड से रूसी-2 ज्योलीकोट से मस्जिद तिराहा भवाली होकर जायेंगे।

काठगोदाम से यातायात अधिक होने की वजह से शाम 3:00 बजे के बाद कैंची धाम से आने वाले सभी पर्यटक वाहन नं. 1 बैंड ज्योलीकोट से रूसी बाईपास द्वितीय से डायवर्ट होकर रूसी बाईपास प्रथम होकर कालाढूंगी से जाएंगे।

पहाड़ से हल्द्वानी आने वाली सभी रोडवेज व केमू की बसें तथा टैक्सी वाहन अपने निर्धारित रूट से आयेंगे।


नैनीताल एवं कैंचीधाम के लिए ट्रैफिक प्लान

नैनीताल के अंदर पार्किंग स्थल भरने पर कालाढूंगी से आने वाले सभी पर्यटक वाहनों को अस्थायी पार्किंग रूसी-1 व नारायण नगर कालाढूंगी रोड में रोक कर पार्क कराया जायेगा। वहां से शटल सेवा से शहर भेजा जायेगा।

नैनीताल एवं नम्बर-1 बैंड ज्योलीकोट की ओर से आने वाले एवं भवाली, कैंचीधाम की ओर जाने वाले समस्त पर्यटक वाहनों को रातीघाट मार्ग सैनेटोरियम भवाली पर पार्क कराया जायेगा व भवाली सैनेटोरियम से शटल सेवा के माध्यम से कैंचीधाम भेजा जायेगा।

हल्द्वानी-भीमताल मार्ग से आने वाले समस्त पर्यटक वाहनों को विकास भवन भीमताल से संचालित शटल सेवा के माध्यम से कैंचीधाम, भवाली भेजा जायेगा।

Advertisement
Tags :