For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अब उत्तराखंड के अल्मोड़ा  टिहरी समेत 18 शहरों में नहीं होगा पानी का संकट  सरकार ने बनाया यह ऐक्शन प्लान

अब उत्तराखंड के अल्मोड़ा- टिहरी समेत 18 शहरों में नहीं होगा पानी का संकट, सरकार ने बनाया यह ऐक्शन प्लान

12:11 PM Apr 16, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

शहर बढ़ती आबादी के कारण लोग दबाव से जूझ रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड के 18 शहरों में पेयजल संकट जल्द दूर होगा। 1250 करोड़ के जायका प्रोजेक्ट से इन 18 शहरों में पेयजल योजनाएं तैयार की जाएंगी। इसके लिए शहरों का बेसलाइन सर्वे के काम को कंपनी का चयन हो गया है।

Advertisement


जायका प्रोजेक्ट को लेकर पहले ही केंद्र सरकार की मौजूदगी में जायका और उत्तराखंड के बीच लोन एग्रीमेंट फाइनल हो चुका है। इन योजनाओं पर अब तेजी से काम शुरू हो जाएगा। इसमें उन शहरों को चिन्हित किया जाएगा, जहां से बेसलाइन सर्वे का काम शुरू किया जाएगा।

Advertisement


बेस लाइन सर्वे को कंपनी फाइनल होने के बाद सर्वे के साथ ही आगे की टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। काम करने वाले कंपनियों से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट मांग लिया गया था। इसमे कई कंपनियों ने काम करने में दिलचस्पी दिखाई है। अब रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल जारी कर दिया गया है।

Advertisement


इन शहरों में जायका से होगा काम-
अल्मोड़ा, द्वाराहाट, रानीखेत, भिकियासैंण, बेरीनाग, गंगोलीहाट, झबरेड़ा, भगवानपुर, लक्सर, लंढौरा, पिरान कलियर, शिवालिकनगर, चंबा, चमियाला, घनसाली, कीर्तिनगर, लंबगांव, नई टिहरी।

Advertisement


वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट से दूसरे शहरों में काम
जैका प्रोजेक्ट में शामिल होने से शहरों में काम करने के बाद वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट से बजट जुटाया जाएगा। इसके लिए अलग से प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

इस प्रोजेक्ट में लोहाघाट, भवाली, भीमताल, बागेश्वर, कालाढूंगी, जसपुर, गैरसैंण, थराली, नंदप्रयाग, जोशीमठ, पीपलकोटी, गोपेश्वर, बड़कोट, चिनियालीसौड़, पुरोला, नौगांव, तिलवाड़ा, रुद्रप्रयाग, ऊखीमठ, अगस्त्यमुनी को शामिल किया जाएगा।

Advertisement
Tags :