अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

अब सड़कों पर नहीं दौड़ सकेंगी पांच लाख की यह कारें, ना मानने पर लगेगा 20 हजार का जुर्माना

04:09 PM Oct 27, 2024 IST | editor1
Advertisement

यदि आप दिल्ली में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल कार चला रहे हैं तो आप आज से ही इन्हें छोड़ दीजिए। क्योंकि परिवहन विभाग जल्द ही इन कारों पर प्रतिबंध लगाने वाला है। जैसे ही ग्रैप-3 के नियम लागू होंगे वैसे ही इन चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement

इतना ही नहीं अगर ऐसा वाहन सड़क पर चलते पाया गया तो वाहन मालिक पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया जाएगा। मौजूदा समय की बात की जाए तो दिल्ली में 2 लाख 7 हजार 38 पेट्रोल वाहन और बीएस-4 के 3 लाख 9 हजार 225 डीजल वाहन हैं।

Advertisement

Advertisement

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वायु प्रदूषण को देखते हुए ही यह कदम उठाया जा रहा है। जिसके साथ ही राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता आयोग ने दिल्ली और NCR में इलेक्ट्रिक और सीएनजी से चलने वाले वाहनों को बढ़ावा देने का निर्देश भी दिया है।

इतना ही नहीं पॉल्यूशन फैलाने वाले वाहनों पर कार्रवाई के लिए परिवहन विभाग की तरफ 114 टीमें भी तैनात की गई हैं। एक चीज ध्यान देने वाली यह है कि आपातकालीन सेवाओं के लिए इस्तेमाल होने और सरकारी कामों में लगे वाहन इस बैन के दायरे में नहीं है।

इंजन से निकलने वाले वायु प्रदूषण को देखने के लिए ही भारत स्टेज की शुरुआत की गई थी, जिसे वन एवं पर्यावरण मंत्रालय और जलवायु परिवर्तन की ओर से लाया गया था। भारत स्टेज उत्सर्जन मानक यूरोपीय मानदंड़ों पर आधारित है। रिपोर्ट्स की माने तो मानक लागू होने से ईंधन में सल्फर सामग्री, नाइट्रोजन ऑक्साइड, हाइड्रोकार्बन और पार्टिकुलेट मैटर की कमी दर्ज की गयी।

पेट्रोल पर चलने वाले बीएस4 मानक वाले इंजन से प्रदूषण में 1.0 g/km के कार्बन मोनोऑक्साइड, 0.18 g/km हाइड्रोकार्बन और नाइट्रोजन ऑक्साइड और 0.025 के सांस लेने योग्य सस्पेंडेड पार्टिकुलेट मैटर निकलता था। बीएस मानक से वाहनों से होने वाले प्रदूषण का पता चलता है, जिसके के माध्यम से सरकार यह पता लगाती है कि इंजन से निकलने वाले धुएं से कितना प्रदूषण हो रहा है।

Advertisement
Advertisement
Next Article