अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

अब आप PVR से लेकर INOX तक में 20 सितंबर को देख पाएंगे फिल्म सिर्फ 99 रुपए में, जाने कैसे कर पाएंगे बुक

03:15 PM Sep 18, 2024 IST | editor1
Advertisement

अगर आपको भी फिल्में हाल में देखना पसंद है तो आपके लिए खुशखबरी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अब आप कोई भी मूवी टिकट 99 में ले सकते हैं।

Advertisement

Advertisement

इस ऑफर के तहत आप पीवीआर हो या सिनेपोलिस सब जगह 300 -400 मिलने वाली मूवी टिकट आपको केवल 99 रुपए में ही मिलेगी। 20 सितंबर को नेशनल सिनेमा दे है जिसे सेलिब्रेट किया जा रहा है और इसी वजह से सभी थिएटर में सारे टिकट 99 में ही मिलेंगे।

Advertisement

Advertisement

99 रुपये में मूवी टिकट बुक करने के लिए आप ऑनलाइन BOOKMYSHOW, PVR Cinemas, Paytm, INOX, CINEPOLIS, CARNIVAL यूज कर सकते हैं। इन प्लेटफॉर्म्स पर आपको ऑफर दिख जाएंगे।

जानें कैसे पा सकते हैं ऑफर

सबसे पहले आपको ऐप पर जाना होगा और अपनी लोकेशन को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आप डेट में केवल 20 सितंबर सेलेक्ट करें और बुक टिकट के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आप अपनी सीट और पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें। पेमेंट करने के बाद आपकी सीट बुक हो जाएगी।

इस बात का रखें ध्यान

बता दें कि अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं तो आपको मूवी टिकट तो 99 रुपये में ही मिलेगी। लेकिन जो एक्स्ट्रा चार्ज लगता है, वो थिएटर्स के हिसाब से ही देना पड़ेगा।

ऑफलाइन कैसे मिलेगी 99 रुपये की मूवी टिकट

अगर आप ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन मूवी टिकट केवल ₹99 में लेना चाहते हैं तो सिनेमा दे वाले दिन आप मूवी हॉल जाए और यहां टिकट काउंटर पर जाकर सीट और टाइम बताएं और टिकट बुक करा लें।

कहां-कहां पर मिलेगा ऑफर

बता दें कि ये ऑफर PVR, INOX, CINEPOLIS, CARNIVAL, MIRAJ, CITY PRIDE, ASIAN, MUKTA A2, MOVIE TIME, WAVE, M2K, DELITE और भी कई मूवी हॉल स्क्रीन पर मिल सकता है। हालांकि, ये थिएटर्स की टर्म्स और कंडीशन पर भी डिपेंड करेगा।

Advertisement
Advertisement
Next Article