अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

अब पुलिस को भी देना होगा शादी का कार्ड, खाकी भी करेगी आपकी शादी की तैयारी

03:40 PM Nov 18, 2024 IST | editor1
Advertisement

देहरादून: राजधानी देहरादून में शादी समारोह का पुलिस को भी कार्ड देना होगा। जिसको लेकर पुलिस विभाग ने दिशा निर्देश जारी किए है। खासतौर पर देहरादून के शहरी क्षेत्र में शादी का कार्यक्रम होने पर पुलिस को इसकी जानकारी देनी होगी, ताकि पुलिस भी शादी के फंक्शन में बारात के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर सके।

Advertisement

Advertisement


शादी समारोह में यदि आप देहरादून में कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। दरअसल शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। इस बार नवंबर और दिसंबर महीने के दौरान बड़ी संख्या में शादियां होने जा रही हैं। ऐसे में देहरादून पुलिस भी शादियों के सीजन को लेकर अपनी प्लानिंग में जुटी है। खास तौर पर देहरादून के शहरी क्षेत्र में होने वाली शादियों के लिए पुलिस विशेष रूप से गंभीर हैं।

Advertisement

देहरादून पुलिस ने शादी समारोह के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत शादी के फंक्शन का कार्ड पुलिस को भी देना होगा जरूरी। यानी शादी का कार्ड जिस तरह आप अपने रिश्तेदारों और जानकारों को देते हैं, उसी तरह ये कार्ड पुलिस तक भी पहुंचाना होगा। हालांकि, पुलिस को यह कार्ड शादी समारोह की सूचना के लिए होगा। ताकि पुलिस शादी कार्यक्रम को लेकर अपने स्तर पर तैयारी कर सके।

Advertisement

देहरादून पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था में बेहतरी के लिए आम लोगों से अपील कर रही है। इसके तहत जिनके घरों में शादी समारोह है, उन्हें सड़क पर बारात निकालने से पहले अपनी शादी का कार्यक्रम नजदीकी थाने में शादी के कार्ड के साथ देना होगा। इसके बाद पुलिस बारात के कारण संबंधित क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था बाधित न हो, इसकी पूरी तैयारी करेगी। इसके मद्देनजर पुलिस विभाग की तरफ से लोगों को कुछ सुझाव भी दिए गए हैं।

जिनके घर में शादी है, उन्हें नजदीकी पुलिस थाने में इसकी जानकारी देनी होगी। इसके लिए परिवार जनों को लिखित आवेदन करना होगा, जिसमें शादी का निमंत्रण कार्ड भी देना होगा। इस दौरान शादी की तारीख, उसका समय और जगह के अलावा बारात निकालने वाले रूट के बारे में भी बताना होगा। इतना ही नहीं बारात में अनुमानित कितने लोग शामिल होंगे, इसकी भी जानकारी देनी होगी।
इस दौरान पुलिस विभाग की तरफ से लोगों को बारात में सावधानी के साथ आतिशबाजी करने के लिए कहा जा रहा है। साथ ही समय पर बारात शुरू करने और गंतव्य तक पहुंचने का सुझाव भी दिया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement
Next Article