For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
अब नहीं पर भरना पड़ेगा बिजली का बिल मोदी सरकार ने मुफ्त कर दी बिजली  जाने कब होगा यह लागू

अब नहीं पर भरना पड़ेगा बिजली का बिल मोदी सरकार ने मुफ्त कर दी बिजली, जाने कब होगा यह लागू

03:29 PM Aug 23, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम

केंद्र सरकार की तरफ से देश में कई सारी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती रहती हैं। इन योजनाओं में युवा महिला, बुजुर्ग,मजदूर के साथ सभी वर्गों का ध्यान भी रखा जाता है। इस योजना के पीछे सरकार का लक्ष्य देश को गरीबी से निजात दिलाना और पिछड़े लोगों को आर्थिक व सामाजिक स्तर पर उठना है।

Advertisement

Advertisement

इस बीच मोदी सरकार ने फ्री बिजली को लेकर भी एक बड़ा ऐलान किया है। मोदी सरकार ने हाल ही में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की इस योजना के तहत सरकार ने सोलर एनर्जी को बढ़ावा दिया और साथ में लोगों को फ्री बिजली देने का भी ऐलान किया।

Advertisement

मोदी सरकार ने पीएम सूर्य घर मुफ्त योजना तहत मॉडल सोलर गांव के क्रियान्वयन के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। सरकार ने कहा है कि देश के हर जिले में मॉडल और सुर गांव बनाने पर जोर दिया जा रहा है। इसका मकसद एनर्जी को बढ़ावा देना है।

इससे ग्रामीण स्तर पर ऊर्जा की जरूरत में आत्मनिर्भरता भी आएगी आपको बता दे कि मोदी सरकार ने साल फरवरी में पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के लिए मंजूरी दी थी। इस योजना के तहत छत पर लगने वाले सोलर प्लांट की क्षमता की हिस्सेदारी बढ़ाकर घरों को बिजली उत्पादन के लिए तैयार करना है।

प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली की सुविधा

सरकार की घोषणा के मुताबिक इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली की सुविधा का लाभ देना है। इसके साथ ही पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में सोलर सिस्टम पर सरकार की तरफ से 30 हजार रुपए से लेकर 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी भी दी जानी थी। योजना के तहत शुरुआत में देश के एक करोड़ पात्र लाभार्थी परिवारों को फ्री बिजली का लाभ दिया जाना था।

Advertisement
×