दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर कार चालक ने तोड़ा टोल का बैरियर और सुपरवाइजर को मारी टक्कर
अलवर के दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर पिनान टोल प्लाजा से एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है। यह वीडियो उस समय का है जब कार चालक ने शाम को करीब 4:52 पर टोल बैरियर को तोड़ा और सुपरवाइजर राहुल खान को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद वह फरार हो गया।
टोल प्लाजा के कर्मचारियों का कहना है कि कार जयपुर की तरफ से आ रही थी, टोल पर रुकने के बाद कुछ ही मिनट में चालक में बैरियर तोड़ दिया और भागने लगा। सुपरवाइजर ने गाड़ी को रोकने के लिए कार के आगे छलांग लगा दी लेकिन चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और उसे टक्कर मार दी।
इस घटना का वीडियो चार दिन बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद टोल सुपरवाइजर राहुल खान ने राजगढ़ थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई है। उन्होंने घटना में अपने साथ में खतरनाक हादसे का जिक्र किया और इस पर कानूनी कार्यवाही की मांग भी की है।
एनएचएआई के सोहना कार्यालय के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि टोल प्लाजा संचालित करने वाली एजेंसी ने भी पुलिस को लिखित शिकायत दी है। पुलिस से शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है पुलिस को अपनी शिकायत में राहुल खान ने बताया कि 17 नवंबर को एक कार जयपुर से आ रही थी जिसका चालक टोल के बूम बैरियर को तोड़कर भाग रहा था।
कार को रोकने की कोशिश की गई तो उसने कार की रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच की शुरुआत कर दी है। बता दें, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।