Almora: On Karva Chauth, women of self-help groups will set up mehndi stall in the city, will get special discount बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत मेहंदी आर्ट को रोजगार से जोड़ने के लिए जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की पहल,नगर में 5 स्थान चयनित किए गए हैं मेहंदी लगाने के लिएअल्मोड़ा:आगामी 19 एवं 20 अक्टूबर को नगर के 5 स्थानों पर जिला प्रशासन के द्वारा स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की आर्थिकी को बढ़ाने के उद्देश्य से मेहंदी स्टॉल लगाए जाएंगे।जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की पहल पर हो रहे इस कार्यक्रम के संबंध में कलेक्ट्रेट में आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक भी आयोजित हुई। इस बैठक में तय हुआ कि नगर के नंदादेवी, चौघानपाटा, रघुनाथ मंदिर, रामलीला मैदान खत्याड़ी एवं जिला पंचायत परिसर धारानौला में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए स्टाल लगाए जाएंगे, जिसमे करवाचौथ के अवसर पर मेहंदी लगाने का कार्य होगा।मेहंदी लगाने के लिए समूह की महिलाओं को जिला प्रशासन विभागीय माध्यम से सहयोग उपलब्ध कराएगा तथा प्रोत्साहन स्वरूप आर्थिक मदद भी उपलब्ध कराई जाएगी।बैठक में तय हुआ कि एक हथेली पर मात्र 50 रुपए में ये महिलाएं मेहंदी लगाएंगी। जिससे इन महिलाओं को आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने के साथ साथ गृहणियों को आर्थिक बचत भी होगी।मेहंदी लगाने वाली महिलाओं में राजकीय बाल गृह किशोरी बख की बालिकाएं भी शामिल होंगी एवं मेहंदी आर्ट के माध्यम से अपनी प्रतिभा को उजागर कर सकेंगी। एक स्थान पर 4 से 5 महिलाएं मेहंदी लगाने के लिए उपस्थित रहेंगी ।जिलाधिकारी ने बताया कि मेहंदी लगाने वाली महिलाओं को प्रतियोगिता के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार भी दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कार्य जनपद की महिलाओं में मेहंदी आर्ट के माध्यम से उनके आजीविका के साधन के रूप में प्रोत्साहित किए जाने हेतु किया जा रहा है। आने वाले समय में इसको बड़े स्तर पर भी किया जाएगा तथा मेहंदी आर्ट की महिलाओं को मेहंदी लगाने के लिए फिक्स स्थान भी उपलब्ध कराया जाएगा।बैठक में जिला विकास अधिकारी एसके पंत, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीतांबर प्रसाद, अधिशाषी अधिकारी नगर निगम भरत त्रिपाठी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।