बस के नीचे आने से डेढ़ वर्षीय बच्ची की हुई मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस
व्यापारिक कस्बा जसूर में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस के टायर के नीचे आने से एक डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने शव कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर पंजाब निवासी निहारिका पुत्री निहाल जसूर सब्जी मंडी के पीछे खेल रही थी। तभी पास में ही एचआरटीसी वर्कशॉप भी है, जहां हिमाचल परिवहन की बस को बैक करते समय पीछे खेल रही बच्ची बस के पीछे के टायर के नीचे आ गई, जिसके चलते उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं का मामले में डीएसपी विशाल वर्मा ने बताया कि बच्ची के परिजन सब्जी मंडी और एचआरटीसी वर्कशॉप के साथ झुग्गी-झोपड़ी में रहते हैं। ढोलक बनाने और बेचने का काम करते हैं। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने निगम के बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।