For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
बद्रीनाथ केदारनाथ की ऑनलाइन पूजा की बुकिंग 15 अप्रैल से शुरू  जाने कितने लगेंगे चार्ज

बद्रीनाथ केदारनाथ की ऑनलाइन पूजा की बुकिंग 15 अप्रैल से शुरू, जाने कितने लगेंगे चार्ज

11:27 AM Mar 25, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

चार धाम यात्रा के तहत बद्रीनाथ केदारनाथ धाम की विशेष पूजा आरती ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगी।

Advertisement

बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबर भी दी है। इस वर्ष बुकिंग शुल्क में कोई भी वृद्धि नहीं की जा रही है।

Advertisement


श्रद्धालु पिछले दरों पर ही विशेष पूजा और आरती को बुक कर पाएंगे। बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्य अधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल का कहना है कि इस वर्ष ऑनलाइन बुकिंग शुल्क में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है।

Advertisement

श्रद्धालु मंदिर समिति की आधिकारिक वेबसाइट badrinath-kedarnath.gov.in पर जाकर अपनी पूजा बुक कर सकते हैं।

Advertisement


उन्होंने बताया कि महाभिषेक पूजा के लिए 4700 रुपये और रुद्राभिषेक के लिए 7200 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। सुबह और शाम होने वाली आरती में भाग लेने के लिए 200 से 500 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क निर्धारित किया गया है। श्रद्धालुओं के लिए विशेष पूजा और अनुष्ठान के अलग-अलग शुल्क तय किए गए हैं।

महाभिषेक पूजा के लिए 4700, रुद्राभिषेक पूजा के लिए 7200, षोडशोपचार पूजा के लिए 5500, अष्टोपचार पूजा के लिए 950, पूरे दिन की पूजा के लिए 28,600 और वेद पाठ या गीता पाठ के लिए 2500 रुपए श्रद्धालुओं को देने होंगे।


इन पूजन को करने के लिए श्रद्धालु ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं। इसके अलावा धार्मों में होने वाली दैनिक आरती के लिए भी ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी। मंदिर समिति का कहना है कि ऑनलाइन बुकिंग सेवा से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होती है।

इससे पहले भक्तों को पूजा बुक करने के लिए घंटा लाइन में लगना पड़ता था लेकिन अब वह घर बैठे यह काम कर पाते हैं।


बीकेटीसी के अनुसार, ऑनलाइन बुकिंग सेवा में पारदर्शिता और समय की बचत होगी। चारधाम यात्रा के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं से समय पर बुकिंग कराने की अपील की गई है, ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े।


बताया जा रहा है कि चार धाम यात्रा का आगाज 30 अप्रैल को गंगोत्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ होगा। इसके बाद 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे। यात्रा को लेकर प्रशासन और समिति ने सभी तैयारियां शुरू कर दी है।

Advertisement
Tags :
×