स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीकरण हुए प्रारंभ
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के राजकीय विश्वविद्यालय कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल एवं सोबन सिंह जीना विश्विद्यालय अल्मोड़ा एवं उनसे सम्बद्ध सभी राजकीय महाविद्यालयों एवं प्राइवेट शिक्षण संस्थान में सत्र-2025-26, स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार समर्थ पोर्टल www.ukadmission.samarth.ac.in में प्रवेश पंजीकरण दिनांक 24 मई, 2025 से प्रारंभ कर दिए गए है।
बताते चलें कि सभी इच्छुक छात्रों को प्रवेश पंजीकरण हेतु दोनों चरणों को पूर्ण करना अनिवार्य है। प्रथम चरण में सभी छात्र अपने स्वयं के ईमेल एवं मोबाइल नम्बर को पंजीकृत करते हुए प्रोफाइल पूर्ण करेंगे एवं आवश्यक शुल्क 50 रूपये का भी भुगतान करेंगे। इसके बाद द्वितीय चरण में सभी छात्र समर्थ पोर्टल में पुनः लॉगिन करते हुए (01 जून 2025 से 30 जून 2025 के मध्य में) अपना विश्वविद्यालय, महाविद्यालय एवं प्रोग्राम सेलेक्शन करना सुनिश्चित करेंगे (10 महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु आवेदन) तथा प्रिंटआउट सुरक्षित रखेंगे।
जानकारी के अनुसार प्रवेश के समय छात्र को अपना मूल पंजीकरण फॉर्म एवं सभी मूलप्रमाणपत्रों सहित महाविद्यालय में उपस्थित होना होगा। जिसकी सूचना शिक्षण संस्थान की ओर से पृथक से दी जाएगी।