सभी गांवों में जल्द नज़र आएंगे ओपन जिम
07:31 PM Aug 07, 2023 IST | editor1
देहरादून। उत्तराखंड के सभी 13 जनपदों के गांवों में लोगों को स्वस्थ बनाए रखने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ओपन जिम खोल रही है। जानकारी के अनुसार खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने निर्देश दिए है कि जिन गांवों में अभी तक ओपन जिम नहीं बने हैं, वहां दो माह के भीतर अनिवार्य रूप से उपकरण लगा दिए जाएंगे।
Advertisement
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सभी ग्राम पंचायतों के युवक और महिला मंगल दलों के द्वारा बनाए गए ओपन जिम की कलर फोटो विभागीय जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया है। बताया गया है कि वर्ष 2021-22 में सभी ग्राम पंचायतों में युवक व महिला मंगल दलों के माध्यम से ओपन जिम की स्थापना के लिए अभी तक लगभग 14 करोड़ से अधिक की धनराशि दी जा चुकी है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement