अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

अल्मोड़ा: डॉ. भीमराव अंबेडकर पर बयानबाजी के विरोध में उपपा का प्रदर्शन, गृह मंत्री का फूंका पुतला

05:09 PM Dec 20, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

अल्मोड़ा में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी (उपपा) और दलित आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर कथित आपत्तिजनक बयानबाजी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने शिखर चौराहे पर नुक्कड़ सभा आयोजित की और गृह मंत्री का पुतला फूंका।

Advertisement

उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार अपने सांप्रदायिक एजेंडे के जरिए देश की सामाजिक सौहार्द्रता को बिगाड़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार उत्तराखंड के प्राकृतिक संसाधनों को निजी हाथों में सौंप रही है और महंगाई, बेरोजगारी तथा भ्रष्टाचार से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।

Advertisement

उपपा के केंद्रीय महासचिव एडवोकेट नारायण राम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड का शिल्पकार समाज डॉ. अंबेडकर के अपमान को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की जातीय राजनीति और दलित विरोधी मानसिकता स्पष्ट हो चुकी है। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री से गृह मंत्री को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की। उनका कहना है कि भाजपा सरकार जनता की समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए सांप्रदायिक नफरत और भय का माहौल बना रही है।

Advertisement

प्रदर्शन में एडवोकेट जीवन चंद्र, पान सिंह बोरा, गोपाल राम, किरन आर्या, चंपा सुयाल, राजू गिरी, यशपाल, नईम खान, कृष्णा आर्या सहित अनेक लोग मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि इस तरह का रवैया जारी रहा, तो समाज बड़े आंदोलन के लिए तैयार है।सभा में मौजूद लोगों ने कहा कि डॉ. अंबेडकर का अपमान देश के संविधान और समाज के आदर्शों का अपमान है। उन्होंने जनता से एकजुट होकर इसके खिलाफ लड़ाई में शामिल होने की अपील की।

Advertisement

Advertisement
Tags :
अल्मोड़ाउत्तराखंडउपपाकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहजातीय द्वेषडॉ. भीमराव अंबेडकरदलित आंदोलनदलित नेता जगदीश चंद्रपीसी तिवारीपुतला फूकाबेरोजगारीभाजपा सरकारभ्रष्टाचारमहंगाईशिल्पकार समाजसंविधान निर्मातासांप्रदायिक एजेंडासांप्रदायिक सौहार्द
Advertisement
Next Article