कलस्टर विद्यालय योजना का विरोध: नाई के ग्रामीणो ने जीआईसी नाई का सारकोट में समायोजन का पुरजोर विरोध का ऐलान किया
क्लस्टर विद्यालय में निकटवर्ती विद्यालयों के समायोजन का विरोध जारी है । इसी क्रम में राजकीय इंटर कॉलेज नाई में संपन्न एसएमसी, एवं पीटीए की बैठक में विद्यालय को सारकोट में समायोजित करने का पुरजोर विरोध किया गया।
इस अवसर पर अभिभावकों ने कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज नाई ताकुला विकासखंड का सीमावर्ती एवं दूरस्थ क्षेत्र है ।
इस विद्यालय का यहां से तेरह किलोमीटर दूर स्थित सारकोट में समायोजन होने से बच्चों की शिक्षा बुरी तरह से प्रभावित होगी, लड़कियों का विद्यालय जा पाना संभव नही हो पायेगा l कहा यदि इस विद्यालय का समायोजन किया गया तो ग्रामीण आंदोलनात्मक कार्रवाही करने को बाध्य होंगे l
बैठक में पीटीए अध्यक्ष शीला देवी, एसएमसी अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, निर्मल नयाल, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र नयाल, ममता भंडारी, बसंती देवी, बीना भंडारी, भगवत राम, देवेंद्र सिंह, हीरा देवी, सुनीता देवी, ममता देवी, चंपा देवी, रेखा, पुष्पा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।