अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

शराब की ओवर रेटिंग और अवैध बिक्री पर लगेगी लगाम: आबकारी विभाग ने लॉन्च किया क्यूआर कोड, 24 से 48 घंटे में होगी शिकायतों का निस्तारण

11:30 AM Mar 28, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
featuredImage featuredImage
Advertisement
Advertisement

शराब की ओवर रेटिंग करने वालों के खिलाफ अब त्वरित कार्रवाई की जाएगी। आबकारी विभाग ने इस समस्या के समाधान के लिए एक नया कदम उठाते हुए गुरुवार को मुख्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान विशेष क्यूआर कोड जारी किया। इस क्यूआर कोड को प्रदेशभर के आबकारी कार्यालयों और शराब की दुकानों पर चस्पा किया जाएगा, जिससे आम जनता आसानी से अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेगी।

Advertisement

गांधी रोड स्थित मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख सचिव एल फैनई और सचिव एवं आयुक्त आबकारी हरिश्चंद्र सेमवाल ने क्यूआर कोड की आधिकारिक लॉन्चिंग की। इस प्रणाली के तहत, कोई भी व्यक्ति ओवर रेटिंग, अवैध शराब बिक्री या तस्करी जैसी शिकायतें सीधे दर्ज करा सकेगा। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा, जहां मैदानी इलाकों में 24 घंटे और पर्वतीय क्षेत्रों में 48 घंटे के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Advertisement

इस पहल का मुख्य उद्देश्य शराब की दुकानों में मनमानी कीमत वसूली और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारी नियमित रूप से इन शिकायतों की समीक्षा करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उप आबकारी आयुक्त प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि यह कदम जनता के हित में उठाया गया है और सभी शिकायतों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।

Advertisement

इस अवसर पर अपर आबकारी आयुक्त नरेंद्र सिंह, पीएस गर्ब्याल, बीएस चौहान, टीके पंत, उप आबकारी आयुक्त आलोक शाह और वरिष्ठ वित्त अधिकारी शुभम तोमर सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इस नई प्रणाली से शराब की दुकानों पर होने वाली अनियमितताओं पर सख्ती से लगाम लगाने की उम्मीद है, जिससे उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर शराब उपलब्ध कराई जा सकेगी।

Advertisement
Advertisement