हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
दर्दनाक सड़क हादसा   बस और बोलेरा की टक्कर  शवों को गोद में रखकर बिलख रहे थे घायल बच्चे  मंजर देख दहल उठे बराती

दर्दनाक सड़क हादसा : बस और बोलेरा की टक्कर, शवों को गोद में रखकर बिलख रहे थे घायल बच्चे, मंजर देख दहल उठे बराती

03:44 PM Nov 26, 2024 IST | editor1
Advertisement

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही हैं यहां हादसे में चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। बिल्हौर-कटरा मार्ग पर बस और बोलेरो की टक्कर के बाद चीख पुकार मच गई। रात होने के चलते मौके पर कोई नहीं था, लेकिन पीछे से दूसरी कार से आ रहे बराती मंजर देखकर दहल गए।

Advertisement

Advertisement

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। बोलेरो सवार कुल नौ लोगों में से पांच की मौत हो चुकी थी। जिनमें से तीन महिलाओं की गोद में घायल बच्चे बिलख रहे थे। स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने इन बच्चों को निकलवाया और सीएचसी पहुंचाया।

Advertisement

Advertisement


सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों समेत सभी घायलों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद बोलेरो में फंसे शवों को निकालने की मशक्कत भी लगभग एक घंटे तक चली। दरअसल, बोलेरो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ और एक तरफ से पीछे तक दबता चला गया। इसके बीच में बैठी महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। बिल्हौर-कटरा राज्य राजमार्ग अब खूनी सड़क बनता जा रहा है। बीते 12 जून, 29 जुलाई और फिर छह नवंबर को हुए हादसों में 21 लोगों की मौत हो चुकी है।

आनन-फानन में फेरे कराकर दुल्हन को किया विदा
हरदोई में बिल्हौर-कटरा राजमार्ग पर गौरी चौराहे के पास रविवार की देर रात चौबेपुर से लौट रही बरातियों से भरी बोलेरो के मिनी बस से टकराने से पांच बरातियों की मौत से दुल्हा व कन्या पक्ष के लोगों में कोहराम मच गया। चौबेपुर के बंदीमाता मार्ग पर बंबा चौराहा स्थित एक गेस्ट हाउस में हो रही विवाह की रस्म के दौरान दूल्हे के मोबाइल पर हादसे की खबर मिली। इसके बाद आनन-फानन में फेरे व अन्य रस्म कराकर दुल्हन को विदा किया गया। साथ ही कई घराती हरदोई के लिए रवाना हो गए।

उपसंभागीय परिवहन अधिकारी संजीव सिंह ने घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया। उच्चाधिकारियों को भेजी रिपोर्ट में उन्होंने लिखा है कि दुर्घटना का कारण चालक का नींद में आ जाना और अत्यधिक गति से वाहन चलाना प्रतीत होता है। जिस बस से दुर्घटना हुई है वह अस्थाई परमिट लेकर बरात में गई थी। बोलेरो के मालिक और चालक शुभम वर्मा की घटना में मौत हुई है। बस का मालिक उन्नाव जनपद के गंज मुरादाबाद बड़ी बाजार निवासी सिप्तैन हैदर है।

कुरसठ कस्बे के गौरीनगर निवासी शुभम अपनी ही बोलेरो किराए पर चलाता था। शुभम के पिता जसवंत खेती करते हैं। दो भाई बहनों में शुभम बड़ा और अविवाहित था। सोमवार को उसकी शादी तय होनी थी। बातचीत पहले से ही चल रही थी। शादी की बात अंतिम चरण में होने के कारण परिजन उत्साहित थे, लेकिन सोमवार को तड़के तीन बजे ही हादसे में उसकी मौत होने से परिजन आहत हैं।

Advertisement