For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
भवाली बाजार में हड़कंप  ऊंची ऊंची लपटें देख सहमे लोग भीषण अग्निकांड में पांच दुकानें व मकान जलकर राख

भवाली बाजार में हड़कंप, ऊंची-ऊंची लपटें देख सहमे लोग भीषण अग्निकांड में पांच दुकानें व मकान जलकर राख,

06:17 PM Jun 03, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement
Advertisement

नैनीताल में भवानी के देवी मंदिर के पास रात 8:00 बजे शॉर्ट सर्किट हो गया जिसकी वजह से पांच दुकानें और उनके ऊपर बने मकान में भीषण आग लग गई। एक दुकान में लगी आग ने चार और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और मुख्य बाजार आग की लफ्जों से धधक उठा।

Advertisement

प्रथम तल पर दुकानों में लगी आग में दुकानों के ऊपर मकान को भी जलाकर खाक कर दिया। इस दौरान वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया।आग लगने के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड पहुंची। मगर तब तक लाखों रुपयों नुकसान हो चुका था।

Advertisement


सोमवार सुबह करीब 8:00 बजे एक दुकान से आग की लपटे उठना शुरू हुई। इससे पहले लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग इतनी भयानक थी कि एक के बाद एक अगल-बगल की चार और दुकान में चपेट में आ गई।

फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक लोग अपने-अपने घरों से बाल्टी और डिब्बो के पानी से आग बुझाने का प्रयास करते रहे लेकिन आग की लपटे तेज होने से काबू नहीं पाया जा सका। लोग लाचार होकर दुकान और घरों को जलता हुआ देखते रहे। फायर ब्रिगेड के वाहनों ने रात करीब 10.30 बजे आग पर काबू पाया। विकराल आग ने नीरू बधानी, बब्बू अहमद, महेश कनौजिया, नासिर, लक्ष्मी नेगी और कमला चौधरी की दुकानों को तबाह कर दिया। दुकान स्वामियों ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते एक दुकान से अन्य दुकानों में लग गई। उन्होंने कहा कि आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। व्यापारियों ने प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।

Advertisement


बाजार में आज के चलते ऊर्जा निगम ने बाजार क्षेत्र के एक फीडर की लाइट सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दी एसडीओ मनोज तिवारी का कहना है कि आग लगने की सूचना मिलते ही बिजली 3 घंटे तक बंद रही। जल संस्थान के आरपी डोभाल ने बताया कि आग बुझाने के लिए विभाग की ओर से फायर ब्रिगेड वाहनों में पानी के टैंकर भराए।


मुख्य मार्ग के समीप लगी दुकानों की आज बहुत ज्यादा विकराल थी जिसकी वजह से सड़क पर ट्रैफिक को भी रोकना पड़ा इससे सड़कों पर भी वाहनों की लंबी कथा लग गई
आग लगने की सूचना पर एसपी डॉ. जगदीश चंद्र और सीओ प्रमोद साह ने मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारणों का पता लगाया।

कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि पांच दुकानों और मकान में आग लगते ही फायर ब्रिगेड के साथ कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने आग में बुझाने में काफी मदद की। आग लगने के स्पष्ट कारणों और नुकसान का अभी पता नहीं चल पाया है। मंगलवार को जांच करने के बाद ही नुकसान का पता चल पाएगा।

Advertisement
Tags :