अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

वक्फ बिल पर पप्पू यादव के बयान से हंगामा,बोले," बाप के घर से जमीन लिखाकर आए थे क्या,"

12:24 PM Apr 03, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के लोकसभा वक्फ संशोधन बिल पर भाषण के दौरान हंगामा मच गया। उन्होंने वक्फ बिल पर उन्होंने राजा महाराजाओं और पूर्व राजवाड़े पर निशाना साधा और कहा कि क्या यह अपने बाप के घर से जमीन लिखवा कर आए थे।

Advertisement

पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि राजशाहियों और जमीदारों ने अंग्रेजों की दलाली की थी तब जाकर उन्हें यह जमीन मिली थी। इस बयान से सत्ता पक्ष के सदस्यों ने इसे मुद्दा बना लिया।

Advertisement

उन्होंने उनकी इस बात पर आपत्ति जताई भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदंबिका पाल ने इसकी निंदा करते हुए स्पीकर से निर्दलीय सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर दी।

Advertisement


वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान इस विधेयक के खिलाफ बोलते हुए पप्पू यादव ने बुधवार को सदन में कहा कि इस्लाम से पहले इस दुनिया में बौद्ध धर्म आया था।

Advertisement

इस देश के गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासियों पर हमला हुआ था, तब बौद्ध धर्म आया था। बौद्ध ने सर्वधर्म समभाव और वसुदेव कुटुंबकम की परिकल्पना की थी।

इस्लाम ने जमीनों पर कब्जा किया गरीब और मूल आदिवासियों की जमीन जमींदारों और राजवाड़े के पास कैसे चली गई? इस पर कोई बात नहीं करता। अंग्रेजों की दलाली की वजह से ही जमीन उन्हें मिली है।


पप्पू यादव ने आगे कहा कि गुरु गोविंद सिंह ने हिंदुओं को बचाने के लिए नहीं, बल्कि मानवता को बचाने के लिए अपनी कुर्बानी दी थी।

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग मंडल कमीशन के खिलाफ कमंडल लाए थे। सांसद ने आरोप लगाया कि उस समय लगभग 13 हजार ओबीसी का कत्लेआम किया गया। यह भी कहा कि बीजेपी आरक्षण, जाति जनगणना और एससी-एसटी अधिकारों का विरोध करती है।


उन्होंने यह भी कहा कि यह लोग कह रहे हैं कि महिलाओं की सुरक्षित करने के लिए बिल लाए हैं, मैं पूछना चाहता हूं कि महिलाओं का आरक्षण बिल क्यों नहीं लाते हैं क्योंकि दलित और पिछड़ा वर्ग महिलाओं को आरक्षण नहीं देना चाहता। बिहार में मुसलमान को टिकट नहीं दिया जाता।


पप्पू यादव की रजवाड़ों को लेकर की गई टिप्पणी से संसद में कुछ देर के लिए हंगामे की स्थिति बन गई। सत्ता पक्ष के सांसद उनका विरोध करने लगे।

उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज से भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने इस बयान को बेहूदगीभरा करार दिया। उन्होंने पप्पू यादव के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की। हालांकि, स्पीकर की चेयर पर बैठे दिलीप सैकिया ने उनकी मांग स्वीकार नहीं की।

Advertisement
Tags :
Pappu yadavPolitics
Advertisement
Next Article