For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
patna metro news  पटना में 15 अगस्त से होगी मेट्रो की शुरुआत  दौड़ेगी की तीन बोगी वाली पहली ट्रेन  इतने यात्री कर पाएंगे सफर

Patna Metro News: पटना में 15 अगस्त से होगी मेट्रो की शुरुआत, दौड़ेगी की तीन बोगी वाली पहली ट्रेन, इतने यात्री कर पाएंगे सफर

01:33 PM Apr 14, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

पटना में मेट्रो का काम जोरों शोरो से हो रहा है। अगले कुछ महीनो में पटना में मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा। इसे लेकर अब एक बड़ा अपडेट भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि 15 अगस्त से पटना में मेट्रो दौड़ने लगेगी।

Advertisement


पहले चरण में मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के बीच तीन बोगी वाली मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी। इस मेट्रो में 150 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी, जबकि कुल 250 यात्री एक साथ सफर कर सकेंगे।

Advertisement


जानकारी के अनुसार मेट्रो कोच महाराष्ट्र से मंगवाए गए हैं जिनके अनुमानित लागत 30 से 35 करोड रुपए बताई जा रही है। यह कोच अगले महीने तक पटना पहुंच जाएंगे। वहीं दूसरी तीन कोच वाली मेट्रो ट्रेन बेंगलुरु में बन रही है जिसे पटना जंक्शन से दानापुर के बीच चलाया जाएगा।

Advertisement


6.63 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड मेट्रो कॉरिडोर पर स्टेशन निर्माण का काम जोरों पर है। इस रूट पर यलाही पकड़ी, भूतनाथ, जीरो माइल और पाटलिपुत्र बस टर्मिनल स्टेशन होंगे। यदि 15 अगस्त तक खेमनीचक स्टेशन तैयार नहीं हुआ, तो इसे बाइपास करते हुए मेट्रो का संचालन किया जाएगा। यह स्टेशन एलिवेटेड इंटरचेंज स्टेशन के रूप में कार्य करेगा।

Advertisement


पटना मेट्रो प्लेटफार्म की क्षमता 8 कोच तक की है लेकिन पहले चरण में तीन कोच वाली ट्रेन की चलाई जाएगी। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर कोच की संख्या बढ़ा दी जाएगी।

पटना जंक्शन से मलाही पकड़ी के बीच कॉरिडोर-2 और दानापुर से पटना जंक्शन के बीच कॉरिडोर-1 में मेट्रो चलाई जाएगी।
मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के बीच ट्रैक बिछाने का कार्य शुरू हो चुका है। जिन हिस्सों में निर्माण कार्य पूरा हो गया है, वहां ट्रैक और बिजली के पोल लगाए जा रहे हैं।

तीन प्रमुख प्वाइंट्स बाइपास रोड (10 फीट), खेमनीचक स्टेशन और जीरो माइल से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के बीच के इलाकों में स्पैन जोड़ने का कार्य जारी है। पटना मेट्रो परियोजना के पहले चरण के सफल संचालन से शहरवासियों को जाम से राहत मिलने की उम्मीद है।

Advertisement
Tags :