सड़क हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल हुए पवनदीप अब होश में, डॉक्टरों की निगरानी में जारी है इलाज
नई दिल्ली से नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती इंडियन आइडल के विजेता पवनदीप राजन की तबीयत अब पहले से काफी बेहतर है। गजरौला में हुए सड़क हादसे के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में लाया गया था जहां डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही थी।
पवनदीप के साथ हादसे में उनका साथी अजय मेहरा और कार ड्राइवर राहुल सिंह भी घायल हुए थे। अस्पताल की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक पवनदीप के शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई थीं लेकिन अब उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है।
फिलहाल उन्हें आईसीयू से निकालकर सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। वहां उनके परिवार के सदस्य मौजूद हैं और डॉक्टरों की सलाह के अनुसार उन्हें डाइट दी जा रही है। अस्पताल ने बताया है कि पवनदीप पूरी तरह होश में हैं और जिन हिस्सों में सर्जरी की जरूरत पड़ी थी वहां सुधार दिख रहा है। अभी उन्हें तीन से चार दिन और अस्पताल में रखा जाएगा।
हादसा बीते रविवार की रात हुआ था जब पवनदीप अपने दोस्त अजय के साथ उत्तराखंड से नोएडा लौट रहे थे। गाड़ी ड्राइवर राहुल चला रहा था। रात करीब ढाई बजे गजरौला थाना इलाके में चौपाल चौराहे के पास उनकी कार हाईवे पर खड़े एक कैंटर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों लोग घायल हो गए। इसके बाद उन्हें तुरंत नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डॉक्टरों की टीम लगातार पवनदीप की हालत पर नजर बनाए हुए है और उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।