For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
सड़क हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल हुए पवनदीप अब होश में  डॉक्टरों की निगरानी में जारी है इलाज

सड़क हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल हुए पवनदीप अब होश में, डॉक्टरों की निगरानी में जारी है इलाज

04:47 PM May 12, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

नई दिल्ली से नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती इंडियन आइडल के विजेता पवनदीप राजन की तबीयत अब पहले से काफी बेहतर है। गजरौला में हुए सड़क हादसे के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में लाया गया था जहां डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही थी।

Advertisement

पवनदीप के साथ हादसे में उनका साथी अजय मेहरा और कार ड्राइवर राहुल सिंह भी घायल हुए थे। अस्पताल की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक पवनदीप के शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई थीं लेकिन अब उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है।

Advertisement

फिलहाल उन्हें आईसीयू से निकालकर सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। वहां उनके परिवार के सदस्य मौजूद हैं और डॉक्टरों की सलाह के अनुसार उन्हें डाइट दी जा रही है। अस्पताल ने बताया है कि पवनदीप पूरी तरह होश में हैं और जिन हिस्सों में सर्जरी की जरूरत पड़ी थी वहां सुधार दिख रहा है। अभी उन्हें तीन से चार दिन और अस्पताल में रखा जाएगा।

Advertisement

हादसा बीते रविवार की रात हुआ था जब पवनदीप अपने दोस्त अजय के साथ उत्तराखंड से नोएडा लौट रहे थे। गाड़ी ड्राइवर राहुल चला रहा था। रात करीब ढाई बजे गजरौला थाना इलाके में चौपाल चौराहे के पास उनकी कार हाईवे पर खड़े एक कैंटर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों लोग घायल हो गए। इसके बाद उन्हें तुरंत नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डॉक्टरों की टीम लगातार पवनदीप की हालत पर नजर बनाए हुए है और उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।

Advertisement

Advertisement