For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
सीधा और सरल  सादगी का उपदेश देने वाले प्रेमानंद जी महाराज की लग्जरी कार को लेकर आपस में भीड़े लोग

सीधा और सरल, सादगी का उपदेश देने वाले प्रेमानंद जी महाराज की लग्जरी कार को लेकर आपस में भीड़े लोग

11:58 AM Apr 15, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

सारी मोह माया को छोड़कर सादा जीवन जीने के लिए प्रेरित करने वाले आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज का एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है जो अब चर्चा का विषय बन गया है। इस वीडियो को लेकर लोग आपस में बहस कर रहे हैं।

Advertisement


आप देख सकते हैं कि महाराज जी एक लग्जरी कार में बैठे हैं जिसकी कीमत 2 करोड़ बताई जा रही है जहां एक तरफ यूजर महाराज जी के बारे में तरह-तरह के बातें कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर उनके भक्त लोगों को उल्टा जवाब भी दे रहे हैं।

Advertisement


04/04/2025 की तारीख वाले इस वीडियो में गुरु को काली पोर्श कार के अंदर बैठे हुए देखा जा सकता है। वे पुलिस और सहयोगियों द्वारा रास्ता साफ किए जाने के दौरान हाथ जोड़कर अनुयायियों का अभिवादन कर रहे हैं। वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कहा कि 'जिनका जीवन भगवान को समर्पित है, वे इतनी मंहगी कार में कैसे बैठ सकते हैं?'

Advertisement

ऐसे में कुछ लोगों ने महाराज जी के भक्तों पर चुटकी लेते हुए कहा- उन्हें कुछ मत कहना नहीं तो उनके भक्त शुरू हो जाएंगे।

Advertisement


वहीं कुछ लोगों का कहना है कि गलत अफवाहें फैलाने से वीडियो में देखो यह कार संत की नहीं बल्कि उनके भक्त की है जो अपनी मर्जी से उन्हें छोड़ने के लिए ले जा रहे हैं।


एक भक्त ने लिखा- कुछ बोलने से पहले एक बार कार का नंबर तो देख लेते, संत के पास खुदका कुछ नहीं है जो भी है उनके भक्त उनके लिए कर देते हैं। एक अन्य ने लिखा- भक्त अपनी कार में बाबा को बैठाकर यात्रा करवाते हैं। उनकी कार के नंबरों को अगर चेक किया जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी।

Advertisement
Tags :
×