सीधा और सरल, सादगी का उपदेश देने वाले प्रेमानंद जी महाराज की लग्जरी कार को लेकर आपस में भीड़े लोग
सारी मोह माया को छोड़कर सादा जीवन जीने के लिए प्रेरित करने वाले आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज का एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है जो अब चर्चा का विषय बन गया है। इस वीडियो को लेकर लोग आपस में बहस कर रहे हैं।
आप देख सकते हैं कि महाराज जी एक लग्जरी कार में बैठे हैं जिसकी कीमत 2 करोड़ बताई जा रही है जहां एक तरफ यूजर महाराज जी के बारे में तरह-तरह के बातें कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर उनके भक्त लोगों को उल्टा जवाब भी दे रहे हैं।
04/04/2025 की तारीख वाले इस वीडियो में गुरु को काली पोर्श कार के अंदर बैठे हुए देखा जा सकता है। वे पुलिस और सहयोगियों द्वारा रास्ता साफ किए जाने के दौरान हाथ जोड़कर अनुयायियों का अभिवादन कर रहे हैं। वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कहा कि 'जिनका जीवन भगवान को समर्पित है, वे इतनी मंहगी कार में कैसे बैठ सकते हैं?'
ऐसे में कुछ लोगों ने महाराज जी के भक्तों पर चुटकी लेते हुए कहा- उन्हें कुछ मत कहना नहीं तो उनके भक्त शुरू हो जाएंगे।
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि गलत अफवाहें फैलाने से वीडियो में देखो यह कार संत की नहीं बल्कि उनके भक्त की है जो अपनी मर्जी से उन्हें छोड़ने के लिए ले जा रहे हैं।
एक भक्त ने लिखा- कुछ बोलने से पहले एक बार कार का नंबर तो देख लेते, संत के पास खुदका कुछ नहीं है जो भी है उनके भक्त उनके लिए कर देते हैं। एक अन्य ने लिखा- भक्त अपनी कार में बाबा को बैठाकर यात्रा करवाते हैं। उनकी कार के नंबरों को अगर चेक किया जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी।