पिथौरागढ़ नगर निगम में पहले राउंड की 14 बूथों की गिनती के बाद निर्दलीय मोनिका महर 462 वोट से आगे हैं। वहीं गंगोलीहाट नगरपालिका में बीजेपी के विमल रावल आगे बताये जा रहे हैं, डीडीहाट में कांग्रेस के गिरीश चुफाल आगे और लवी कफलिया दूसरे नंबर पर। धारचूला में कांग्रेस से उम्मीदवार करीब 85 वोट से आगे हैं।बेरीनाग में कांग्रेस की हेमवंती पंत की जीत निश्चित बताई जा रही है, जबकि मुनस्यारी नगर पंचायत में निर्दलीय राजेंद्र पांगती ने अध्यक्ष पद पर बढ़त बनाई है।