Pithoragarh-वेटरन्स बास्केटबॉल खिलाड़ियों का जोशीला प्रदर्शन, अशोक ओझा को सम्मान
पिथौरागढ़,16 दिसंबर 2024
पिथौरागढ़ के स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन और बास्केटबॉल वेटरन्स के संयुक्त आयोजन में एक सद्भावना मैच का आयोजन किया गया। इस मैच में जिले भर के पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने पुराने खेल के दिनों की यादें ताज़ा कीं।
मैच के बाद आयोजित एक सम्मान समारोह में, लंबे समय तक केंद्रीय विद्यालय में अध्यापन कार्य कर सेवानिवृत्त हुए अध्यापक और पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी अशोक ओझा को प्रतीक चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव हरीश दिगारी ने कहा, "हमें अपने वरिष्ठ खिलाड़ियों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी खेल भावना को जीवित रखा।" संगठन के जिला उपाध्यक्ष पंकज पांडेय ने स्टेडियम के खेल प्रशिक्षक सतीश कुमार और सभी पूर्व खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।
वरिष्ठ खिलाड़ी प्रवीण सिंह रावल ने सभी खिलाड़ियों से संगठित रहने और बास्केटबॉल खेल को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में चंद्र शेखर शर्मा, लीलाधर जोशी, मनोज सौन, दीपक शर्मा, राजेंद्र बल्लभ जोशी, प्रवीण वर्मा, ललित चड्डा, भगवत पाण्डेय, बास्केटबॉल कोच सतीश कुमार, हरीश कुंवर, टिकेन्द्र महर, राजेंद्र रावत सहित कई पूर्व खिलाड़ी उपस्थित रहे।