mobile-adCustom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
पिथौरागढ़ में अल्मोड़ा के युवक की हत्या मामला  पुलिस ने दो को पकड़ा  डंडा और मोबाइल बरामद

पिथौरागढ़ में अल्मोड़ा के युवक की हत्या मामला: पुलिस ने दो को पकड़ा, डंडा और मोबाइल बरामद

07:58 PM Dec 21, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

पिथौरागढ़: बुंगाछीना इलाके में हुई युवक की हत्या का मामला आखिरकार सुलझा लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों ने अल्मोड़ा निवासी नीरज सिंह नैनवाल (28) के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। घटना के दौरान इस्तेमाल हुआ डंडा और मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है।

Advertisement bjp-ad 25

क्या हुआ था 18 दिसंबर को?
अल्मोड़ा जिले के रहने वाले नीरज सिंह,बुंगाछीना में अंग्रेजी शराब की दुकान में काम करता था। विगत 18 दिसंबर को उसके साथ मारपीट की गई। इससे नीरज को गंभीर चोटें आईं और उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद नीरज के भाई ने थल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

Advertisement abhishek-joshi ad-bjp


पुलिस की कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए, पिथौरागढ़ की पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने थल पुलिस और एसओजी की एक संयुक्त टीम बनाई। जांच के बाद पुलिस ने दो आरोपियों—राजेश गैड़ा (निवासी धुरौली) और विक्रम सिंह (निवासी बुंगाछीना)को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement


हत्या में इस्तेमाल डंडा और मृतक का मोबाइल फोन भी किया गया बरामद
जांच के दौरान पुलिस को हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा और मृतक का मोबाइल फोन मिला। दोनों आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Advertisement


क्या कहा पुलिस ने ?
थल के एसओ अंबी राम आर्या ने बताया कि पुलिस ने घटना की जांच तेजी से पूरी की और सभी जरूरी सबूत इकट्ठा किए। उन्होंने कहा, "ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए हम कड़ी निगरानी रख रहे हैं और आगे भी सतर्क रहेंगे।"

पिथौरागढ़ हत्या मामला, अल्मोड़ा निवासी नीरज नैनवाल, बुंगाछीना मारपीट, पिथौरागढ़ पुलिस, हत्या में डंडा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार, Almora murder case, Pithoragarh crime news, murder investigation Uttarakhand, बुंगाछीना शराब दुकान विवाद

Advertisement
Tags :
×