Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
पिथौरागढ़। राष्ट्रीय पोषण माह 2024–25 रविवार 1 सितंबर से 30 सितंबर तक मनाया जाएगा। इसको लेकर शनिवार को एक बैठक जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ निर्मल सिंह बसेड़ा ने राष्ट्रीय पोषण माह मनाए जाने की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। बताया कि जनपद में इस दौरान बच्चों के लिए एनीमिया (खून की कमी) जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग विद्यालयों में एनीमिया की जानकारी देने को शिविर का आयोजन करेगा। इसके साथ ही गंगोलीहाट कस्तूरबा गांधी विद्यालय, वनराजि जनजाति क्षेत्रों में शिविर के साथ ही आयुष विभाग की ओर से गांवों में एनीमिया के संबंध में जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि सीडीपीओ, सुपरवाइजर व आंगनबाड़ी वर्करों की ओर से फील्ड विजिट के दौरान बच्चों का वृद्धि मापन सत्यापन का कार्य, पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण, गांवों में आयुष के माध्यम से योग शिविर, खेल दिवस, टीकाकरण शिविर, प्रसव पूर्व जांच, अन्नप्राशन दिवस, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता तथा पोषण दिवस का कार्य किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाल विकास विभाग से समन्वय बनाते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। बैठक में सीएमओ एचएस ह्यांकी, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी चंद्रकला भैसोड़ा, जिला कीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट, डीपीआरओ हरीश आर्या आदि उपस्थित थे।