अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

Pithoragarh- राष्ट्रीय पोषण माह आज से, डीएम ने दिए दिशा निर्देश 

11:58 AM Sep 01, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement
Advertisement

पिथौरागढ़। राष्ट्रीय पोषण माह 2024–25 रविवार 1 सितंबर से 30 सितंबर तक मनाया जाएगा। इसको लेकर शनिवार को एक बैठक जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कक्ष में आयोजित की गई।

Advertisement

बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ निर्मल सिंह बसेड़ा ने राष्ट्रीय पोषण माह मनाए जाने की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। बताया कि जनपद में इस दौरान बच्चों के लिए एनीमिया (खून की कमी) जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग  विद्यालयों में एनीमिया की जानकारी देने को शिविर का आयोजन करेगा। इसके साथ ही गंगोलीहाट कस्तूरबा गांधी विद्यालय, वनराजि जनजाति क्षेत्रों में शिविर के साथ ही आयुष विभाग की ओर से गांवों में एनीमिया के संबंध में जानकारी दी जाएगी।

Advertisement

   उन्होंने यह भी बताया कि सीडीपीओ, सुपरवाइजर व आंगनबाड़ी वर्करों की ओर से फील्ड विजिट के दौरान बच्चों का वृद्धि मापन सत्यापन का कार्य, पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण, गांवों में आयुष के माध्यम से योग शिविर, खेल दिवस, टीकाकरण शिविर, प्रसव पूर्व जांच, अन्नप्राशन दिवस, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता तथा पोषण दिवस का कार्य किया जाएगा।

Advertisement

     जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाल विकास विभाग से समन्वय बनाते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।  बैठक में सीएमओ एचएस ह्यांकी, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी चंद्रकला भैसोड़ा, जिला कीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट, डीपीआरओ हरीश आर्या आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Next Article