अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

पिथौरागढ़:: लक्ष्मण सिंह महर परिसर के बालिका छात्रावास में फ्रेसर पार्टी से हुआ नई छात्राओं का स्वागत

11:27 AM Mar 29, 2025 IST | editor1
featuredImage featuredImage
Advertisement

पिथौरागढ़:: लक्ष्मण सिंह महर परिसर, पिथौरागढ़ के बालिका छात्रावास में नए छात्राओं के स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें भूतपूर्व छात्राओं द्वारा किए गए इस आयोजन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं।
शुक्रवार को एलएसएम के गर्ल्स छात्रावास में हुईं फ्रेशर पार्टी का शुभारंभ पिथौरागढ़ की मेयर श्रीमती कल्पना देवलाल व डीएसडब्ल्यू डॉ धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद सरस्वती वंदना कर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पिथौरागढ़ नगर निगम की मेयर कल्पना देवलाल ने अपने संबोधन में कहा कि फ्रेशर्स पार्टी एक मजेदार कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य नए छात्रों का मनोरंजन करना है। यह उन्हें नए माहौल में सहज महसूस कराने का एक तरीका है। फ्रेशर्स पार्टी आमतौर पर हमें पुरानी परंपरा से अवगत कराया जाता है। उन्होंने महिला शसक्तीकरण के कई उदाहरण देकर उनसे प्रेरणा लेने की भी बात कही।
वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डीएसडब्ल्यू व यूजीसी के लर्निंग आउटकम-बेस्ड करिकुलम फ्रेमवर्क (एलओसीएफ) सैन्य विज्ञान समिति के अध्यक्ष डॉ डीके उपाध्याय ने विवि की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने और उसके उन्नयन करने की पुरजोर वकालत की।
इस दौरान उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत और आभार जताया। कार्यक्रम में डॉ पुष्पा पंत जोशी, छात्रावास अधीक्षिका डॉ रुचिता भट्ट, सहायक अधीक्षिका डॉ किरन बिष्ट, डॉ भावना पांडेय, डॉ बबीता गुंज्याल, डॉ कल्पना गुरूरानी, डॉ दीक्षिता पांडेय, डॉ अर्जुन सिंह जगेड़ा, डॉ उपाध्याय, श्रीमती नीलमा उपाध्याय, शेखर चौसली, योगेश जोशी, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement