हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
pithoragarh army bharti  पिथौरागढ़ में सेना भर्ती मे दिखाई दी बेरोजगारी की झलक  25000 से ज्यादा युवा अब तक ले चुके हैं हिस्सा

Pithoragarh Army Bharti: पिथौरागढ़ में सेना भर्ती मे दिखाई दी बेरोजगारी की झलक, 25000 से ज्यादा युवा अब तक ले चुके हैं हिस्सा

06:16 PM Nov 21, 2024 IST | editor1
Advertisement

उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेवा की भर्ती ने देश में व्याप्त बेरोजगारी की स्थिति को दिखाया है। 12 से 27 नवंबर तक चलने वाली इस भर्ती रैली में अब तक देश भर से 25000 से अधिक युवा हिस्सा ले चुके हैं। इसमें बड़ी संख्या में स्नातक और परास्नातक के युवा भी शामिल है जिनके लिए यह भर्ती योग्यता नीचे स्तर की है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

पिथौरागढ़ मिलिट्री स्टेशन पर आयोजित इस भर्ती रैली में सेवा के विभिन्न पदों के लिए उत्तराखंड के साथ-साथ बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से भी हजारों युवा भाग लेने आए हैं। मध्य कमान के जोन-2 के अंतर्गत आने वाले इन राज्यों से 20 नवंबर को अकेले उत्तर प्रदेश से 20,000 से अधिक युवाओं ने रैली में हिस्सा लिया। अगले सप्ताह के भीतर यह संख्या और बढ़ने का अनुमान है।

Advertisement

Advertisement

बेरोजगारी की झलक

आपको बता दे कि भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल और इंटरमीडिएट तय की गई थी लेकिन इसके बाद भी स्नातक और परास्नातक युवा रोजगार पाने के लिए लंबी कतारों में यहां आए हैं। बिजनौर, उत्तर प्रदेश के विवेक कुमार, जिन्होंने बीए किया है, बताते हैं, “बेरोजगारी की वजह से मजबूरी में प्रादेशिक सेना में भर्ती होने के लिए आना पड़ा।

मेरे गांव से भी कई साथी आए हैं, जो सभी ग्रेजुएट हैं.” बिहार के भोजपुर जिले से आए कृष्ण कांत गुप्ता, जो बीएससी कर चुके हैं, कहतेहैं, मैं एथलीट हूं और अब तक 18 बार सेना की भर्तियों में हिस्सा ले चुका हूं। संघर्ष जारी है।

भर्ती के पद और योग्यता

इन्फैंट्री बटालियन (टीए) कुमाऊं, 153 इन्फैंट्री बटालियन (टीए) डोगरा, और 151 इन्फैंट्री बटालियन (टीए) जाट के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती की जा रही है. इसमें 88 पदों पर सैनिक (जीडी), 11 पदों पर सैनिक (क्लर्क), 6 पदों पर सैनिक (कुक), 1 पद पर सैनिक (स्पेशल कुक), 5 पदों पर सैनिक (नाई), 3 पदों पर सैनिक (स्वच्छक), 1 पद पर सैनिक (कारपेंटर), और 2 पदों पर सैनिक (मसालची) शामिल हैं। इस भर्ती की शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल निश्चित है लेकिन फिर भी युवा अपनी मजबूरी की वजह से इन पदों पर भी नौकरी करने के लिए मजबूर है।

पिथौरागढ़ की इस भर्ती रैली में आई भारी भीड़ देश की बेरोजगारी की समस्या को दिखाता है। हर रोज सुबह 5:00 से शुरू यह रैली सीमांत क्षेत्र के विकास के लिए तो सकारात्मक है लेकिन बेरोजगारी के बढ़ते संकट का भी प्रतीक है। यह रैली केवल रोजगार का माध्यम नहीं है बल्कि देश के युवाओं की दशा और दिशा का आईना है

रोजगार के नए अवसर पैदा करना और युवाओं को उनकी योग्यता के अनुरूप काम देना सरकार और समाज दोनों की प्राथमिकता होनी चाहिए।

Advertisement