For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
धूम धाम से मनाया गया पीएमश्री जीजीआईसी द्वाराहाट का वार्षिकोत्सव

धूम-धाम से मनाया गया पीएमश्री जीजीआईसी द्वाराहाट का वार्षिकोत्सव

12:02 PM Jan 26, 2025 IST | editor1
Advertisement

द्वाराहाट:: पीएम श्री राबाइका द्वाराहाट का वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। छात्राओं के मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण के केंद्र रहे। कार्यक्रम में मेधावी और विभिन्न क्षेत्रों में वर्ष भर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन भी किया गया।
मुख्य अतिथि मदन सिंह बिष्ट , विधायक द्वाराहाट चौखुटिया विधानसभा क्षेत्र, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख दीपक किरौला एवं पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश हरबोला तथा प्रधानाचार्या सोनिका नेगी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने वंदना, स्वागत गीत, कुमाऊनी नृत्य, विभिन्न प्रदेशों की संस्कृति से जुड़े गीत व नृत्य और जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्राओं द्वारा विद्यालय बैंड की भी प्रस्तुति दी गई।
मुख्य अतिथि मदन सिंह बिष्ट विधायक द्वाराहाट चौखुटिया विधानसभा क्षेत्र ने विद्यालय की गतिविधियों की सराहना करते हुए छात्राओं से निरंतर मेहनत कर सफलता प्राप्त करने का आह्वान किया।
उन्होंने विद्यालय हित में शौचालय निर्माण, चहारदीवारी निर्माण सहित कई घोषणाएं की गई। विशिष्ट अतिथि ओपी हरबोला ने अपने वक्तव्य में विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना की।प्रधानाचार्या सोनिका नेगी ने विद्यालय की उपलब्धियों को बताते हुए वर्षभर की आख्या प्रस्तुत की तथा छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एमडी तिवारी स्कूल, यूनिवर्सल कॉन्वेंट स्कूल तथा विद्यालय की शिक्षिका दीपा घुघत्याल द्वारा छात्राओं को पुरस्कार धनराशि दी गई । कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका माया मेहरा तथा डॉ मंजू रावत ने किया।
इस अवसर पर के.पी.एस अधिकारी, रेखा चौहान,क्रिस्टी विल्सन ,दीपा जोशी,रमेश चंद्र पंत,आनंद सिंह बिष्ट,आलोक तिवारी , भुवन चंद्र पंत, लता अधिकारी,चित्रा पाण्डेय, किरन बिष्ट, आलिया सैफी,अनीता कोठारी , दीपा घुघुत्याल, रेनू जोशी, रेनू तिवारी, प्रेमा जोशी, सुरभि पंत,प्रवीणा आर्या, ऋतु उपाध्याय, तनुजा , गरिमा तथा बड़ी संख्या में अभिभावक एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×