Punjab National Bank Alert : पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को सोशल मीडिया के जरिए अलर्ट किया है कि बीते 2 सालों में अगर किसी ने खाते से कोई लेनदेन नहीं किया है तो आपका खाता बंद हो सकता है। पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों के लिए बेहद जरूरी खबर लाया है।पीएनबी के ऐसे ग्राहकों के अकाउंट को होल्ड पर रखा गया है और उनके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है, इन खातों में 2 साल से कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है और इनमें अकाउंट बैलेंस भी जीरो है। बताया जा रहा है कि अगर आपने अपने खाते से 3 साल से कोई भी लेनदेन नहीं किया है तो आपका अकाउंट तुरंत बंद कर दिया जाएगा।पीएनबी ने यह जानकारी ट्विटर के जरिए दी हालांकि, इस बार बैंक की ओर से कोई डेडलाइन सेट नहीं की गई है।पंजाब नेशनल बैंक के कई अकाउंट में बीते सालों में ग्राहकों ने कोई भी लेनदेन नहीं किया है और ना ही इस अकाउंट में कोई बैलेंस है। इसका दुरुपयोग न किए जाने की वजह से यह कदम उठाया किया गया है। इस संबंध में बैंक की तरफ से लोगों को चेतावनी भी दी जा रही है जिसके चलते सभी को अलर्ट भी भेजा गया है।यहां बता दें कि बीते 1 मई 2024, 16 मई 2024, 24 मई 2024, 1 जून 2024 और 30 जून 2024 को वेबसाइट और सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से इसकी जानकारी शेयर कर चुका है। ऐसे सभी ग्राहकों को इस असुविधा से बचने के लिए जल्द से जल्द अपने अकाउंट को सक्रिय करना होगा।पंजाब नेशनल बैंक में अपने ग्राहकों को साफ तौर पर यह बता दिया है कि यह अकाउंट बिना किसी नोटिस के बंद कर दिए जाएंगे। वहीं 25 वर्ष से कम उम्र के ग्राहक वाले स्टूडेंट अकाउंट्स, नाबालिगों के खाते, SSY/PMJJBY/PMSBY/APY जैसी स्कीम्स के लिए खोले गए खातों को भी सस्पेंड नहीं किया जाएगा।बैंक की ओर से ग्राहकों को चेतावनी के साथ ही यह सुविधा भी दी गई है कि अगर अपने अकाउंट से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी चाहते हैं, या फिर कोई असिस्टेंस लेना चाहते हैं, तो फिर सीधे अपनी बैंक ब्रांच में जाकर संपर्क कर सकते हैं। अगर आप अपने अकाउंट को एक्टिव रखना चाहते हैं तो बैंक ब्रांच जाकर KYC तुरंत करा लें।Important Announcement. Please take a note.#inoperativeaccount #bankaccount #ImportantNotice #banking #PNB pic.twitter.com/BzNktR0xeP— Punjab National Bank (@pnbindia) September 21, 2024