पीएनबी के ग्राहकों के लिए बैंक की तरफ से एक नई एडवाइजरी जारी की गई है जिसे जानना बेहद जरूरी है। अगर आपका भी खाता पंजाब नेशनल बैंक में है तो यह खबर आपके लिए है। पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से एक नया अपडेट आया है। इसके बाद आपके लेनदेन की प्रक्रिया बंद हो सकती है और आपको परेशान होना पड़ सकता है। नई एडवाइजरी जारी होने के बाद लोगों को जानना बेहद जरूरी है।पंजाब नेशनल खाता धारकों के लिए एक नई एडवाइजरी आई है जिसे बताया गया है कि अगर आपके खाते की केवाईसी नहीं हुई है तो 12 अगस्त तक इस काम को जरूर करवा लें वरना आपके खाते में लेनदेन की प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा और लेनदेन की प्रक्रिया रुक जाएगी।यह सूचना कुछ दिन पहले ही पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा जारी किया गया था। अभी भी काफी संख्या में लोगों ने अपना केवाईसी नहीं करवाया है। इसलिए बैंक द्वारा बार-बार अनुरोध किया जा रहा है कि 12 अगस्त तक अपने अकाउंट का केवाईसी जरूर करवा ले।पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा जो 31 मार्च 2024 तक केवाईसी अपडेट करवाना था लेकिन उन्होंने अभी तक नहीं करवाया है। उन लोगों को तिथियां बढ़कर 12 अगस्त तक कर दिया गया है। 12 अगस्त तक नहीं करवाते हैं तो उनका खाता बंद कर दिया जाएगा और वह लेनदेन नहीं कर पाएंगे। अगर आप भी अपने खाते को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो केवाईसी करवाना बेहद जरूरी है। यह काम आप घर बैठे भी करवा सकते हैं।इस तरह केवाईसी करें इसके लिए ग्राहकों को पीएनबी वन ऐप या इंटरनेट बैंकिंग सेवा या ईमेल पोस्ट किसी भी पंजाब नेशनल बैंक खाता में जाकर 12 अगस्त 2024 से पहले केवाईसी करवा सकते हैं। पीएनबी द्वारा यह भी कहा गया है कि निर्धारित समय के भीतर केवाईसी डिटेल अपडेट करना जरूरी है। वरना खाते का संचालन बंद कर दिया जाएगा। केवाईसी करवाने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर यह करवा सकते हैं और आपका खाता अगर डीएक्टिवेट है तो वह भी एक्टिव हो जाएगा।बैंक के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अगर आपका अकाउंट इन एक्टिव यानी बंद हो जाता है तो ग्राहक अकाउंट को दोबारा से एक्टिवेट करवाना चाहते हैं तो अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर KYC को फॉर्म भरना होगा केवाईसी के फॉर्म भरने के साथ डॉक्यूमेंट देना होगा उसके बाद आपका अकाउंट को एक्टिवेट चालू कर दिया जाएगा ।