अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

 पीएनबी में सामने आया 271 करोड़ रुपए का नया फ्रॉड

08:18 PM Feb 19, 2025 IST | Newsdesk Uttranews
featuredImage featuredImage
Advertisement

देश के तीसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में एक बड़ा फ्रॉड सामने आया है। यह नया फ्रॉड 270.57 करोड़ रुपए का है। पीएनबी ने मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और शेयर बाजार को इस फ्रॉड की जानकारी दी।

Advertisement

🔍 किसने किया फ्रॉड? गुप्ता पावर इंफ्रास्ट्रक्चर पर आरोप
आरबीआई को बताया गया कि उड़ीसा की गुप्ता पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने इस फ्रॉड को अंजाम दिया है। पीएनबी ने बताया कि भुवनेश्वर स्थित स्टेशन स्क्वायर ब्रांच ने कंपनी को लोन दिया था। निर्धारित मानदंडों के अनुसार, बैंक ने पहले ही 270.57 करोड़ रुपये का प्रावधान कर लिया है।

Advertisement

💼 पीएनबी ने आरबीआई और शेयर बाजार को दी जानकारी

Advertisement

पीएनबी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि यह फ्रॉड 270.57 करोड़ रुपये का है। बैंक ने आरबीआई और शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी है। यह फ्रॉड पीएनबी के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि यह बैंक पहले भी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के फ्रॉड केस में फंस चुका है।

Advertisement

📉 फ्रॉड का असर: पीएनबी के शेयरों पर दबाव
मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक के शेयर बीएसई पर 1.35 रुपये (1.45%) की गिरावट के साथ 91.85 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। फ्रॉड के इस ताजा मामले के बाद बैंक के शेयरों पर और दबाव देखने को मिल सकता है। बताते चलें कि पीएनबी के शेयरों का भाव अपने 52 वीक हाई 142.90 रुपये से काफी नीचे है।

📊 पीएनबी का वित्तीय प्रदर्शन: मुनाफा बढ़ा, लेकिन फ्रॉड से चिंता
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2024) में पीएनबी का नेट प्रॉफिट दोगुना से भी ज्यादा होकर 4508 करोड़ रुपये हो गया था, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2223 करोड़ रुपये था। इस दौरान बैंक की कुल इनकम भी बढ़कर 34,752 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 29,962 करोड़ रुपये थी। हालांकि, फ्रॉड के इस नए मामले ने बैंक की वित्तीय स्थिरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Advertisement
Tags :
271 करोड़ रुपए फ्रॉडBanking ScamFinancial FraudGupta Power InfrastructurePNB FraudPNB SharesRBIStock marketआरबीआईगुप्ता पावर इंफ्रास्ट्रक्चरपीएनबी फ्रॉडपीएनबी शेयरबैंकिंग घोटालावित्तीय धोखाधड़ीशेयर बाजार₹271 Crore Fraud
Advertisement