हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अल्मोड़ा प्रशासन की गजब की मुस्तैदी  पुलिस और परिवहन विभाग की टीम चला रहे हैं वाहन चेकिंग अभियान

अल्मोड़ा प्रशासन की गजब की मुस्तैदी: पुलिस और परिवहन विभाग की टीम चला रहे हैं वाहन चेकिंग अभियान

07:04 PM Nov 11, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement

Amazing promptness of Almora administration: Police and transport department teams are running vehicle checking campaign

Advertisement

अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस व थाना सोमेश्वर ने परिवहन विभाग के साथ चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान,ओवरलोडिंग कर रहे 3 वाहन चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही

अल्मोड़ा: मारचूला सड़क हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मुस्तैद दिख रही है। सोमवार को टीम ने 3 डीएल निरस्त किए व अन्य 30 वाहनों के चालान किए।

Advertisement


सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही करने के लिये एसएसपी ने परिवहन विभाग के साथ मिलकर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है।

Advertisement


सोमवार को सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में यातायात निरीक्षक दरबान सिंह मेहता मय पुलिस टीम, थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह मय सोमेश्वर पुलिस टीम व टीटीओ मय परिवहन विभाग टीम के साथ थाना सोमेश्वर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया।


संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस, थाना सोमेश्वर पुलिस टीम व परिवहन विभाग द्वारा ओवरलोडिंग, सीट बेल्ट न पहनने, बिना हेलमेट, ओवर स्पीड/रैश ड्राईविंग व यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले कुल 33 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए, जिसमें ओवरलोडिंग कर रहे 3 चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई।

जिसमें ओवरलोडिंग के चलते एक रोडवेज जिसमें 10 सवारी अतिरिक्त पाई गई और 1 ट्रेम्पो ट्रैवलर जिसमें 7 सवारी अतिरिक्त था के चालकों का डीएल निरस्त किया गया।

चैकिंग के दौरान टीटीओ अखिलेश चौहान द्वारा 1 केमू बस का ओवर लोडिंग में चालान किया गया जिसमें 40 यात्री सवार थे, जबकि बस की क्षमता 30 सवारी की थी। चालक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर डीएल निरस्तीकरण किया गया।

Advertisement