For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
स्कूटी से चार लाख की चरस लेकर घूम रहें तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्कूटी से चार लाख की चरस लेकर घूम रहें तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

05:24 PM Sep 18, 2024 IST | editor1

हल्द्वानी पुलिस ने एक चरस तस्कर को 2 किलो 400 ग्राम चरस के साथ बरामद किया है। पकड़ी गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में ₹400000 से अधिक की बताई जा रही है।

Advertisement

Advertisement

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया नशे के विरुद्ध चलाए जा रहें अभियान के तहत पुलिस और एसओजी की टीम ने रोडवेज स्टेशन के समीप से एक स्कूटी को रोका। जिसके बाद स्कूटी की डिग्गी की तलाशी ली गई। जिसमें 2 किलो 400 ग्राम चरस बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका नाम जोगा सिंह है। वह नाचनी जिला पिथौरागढ़, हाल गोरापड़ाव हल्द्वानी का रहने वाला है।

Advertisement

पूछताछ में आरोपी ने बताया बरामद चरस की डिलीवरी किसी व्यक्ति को देनी थी। जिसको उसका साथी कुंदन रौतेला जानता है। चरस कहां से आयी, इसके बारे में कुंदन रौतेला को जानकारी होना बताया गया। पूरे मामले में हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने आरोपी जोग सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज आगे की कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक तस्करी में शामिल कुंदन रौतेला की तलाश की जा रही है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी चरस को बागेश्वर से लाकर हल्द्वानी में सप्लाई कर रहा था।

Advertisement
×