बेंगलुरु में एआई इंजीनियर रहे अतुल सुभाष के सुसाइड मामले में लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। वहीं मामले लगातार नई नई जानकारियां सामने आ रही हैं। वहीं ताजा मामले में अतुल सुभाष की पत्नी आरोपी निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, आरोपी सास निशा सिंघानिया और साले अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया और वहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। समाचार एजेंसी एएनआई ने बेंगलुरु के डीसीपी व्हाइट फील्ड डिवीजन शिवकुमार के हवाले से दी है। आरोपितों से पूछताछ में अब मामले से जुड़ी कई परतें खुल सकती हैं।आरोपी पत्नी निकिता और ससुराल के अन्य सदस्यों ने खुद को निर्दोष बताते हुए पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए प्रयागराज हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की थी।बता दें कि 34 वर्षीय एआई अतुल सुभाष की अलग रह रही पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा और भाई अनुराग को अतुल सुभाष की मौत के बाद आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।आत्महत्या से पहले, अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और उनके परिवार पर उत्पीड़न और जबरन वसूली का आरोप लगाया था, इन आरोपों को लेकर उन्होंने एक सुसाइड नोट और करीब 80 मिनट का वीडियो बनाया था।मामले में पुलिस जांच में सामने आया है कि अतुल सुभाष तलाक और बच्चे की कस्टडी को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे। अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया और उनके परिवार के सदस्यों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था। मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में इन सभी को आरोपी के तौर पर सूचीबद्ध किया गया है।