अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

यूपी में फिर बढ़ी सियासी हलचल, अखिलेश यादव के मानसून ऑफर पर केशव प्रसाद मौर्य ने दिया यह करारा जवाब

12:41 PM Jul 20, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

उत्तर प्रदेश के राजनीति में इस समय काफी हलचल मची हुई है और इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का मानसून ऑफर भी चर्चा में बना हुआ है। इसी बीच यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के मानसून ऑफर का बिना नाम लिए ही मुंह तोड़ जवाब दिया है।

Advertisement

Advertisement

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"मानसून ऑफर को 2027 में 47 पर जनता और कार्यकर्ता फिर समेटेंगे। एक डूबता जहाज और समाप्त होने वाला दल जिसका वर्तमान और भविष्य खतरे में है। वह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख सकता है, परंतु पूर्ण नहीं हो सकता। 2027 में 2017 दोहरायेंगे, फिर कमल की सरकार बनायेंगे।"

Advertisement

Advertisement

आपको बता दे कि अखिलेश यादव ने यूपी में बीजेपी के बीच चल रही आंतरिक कलह पर तंज करते हुए कहा था कि एक ऑफर दिया जा रहा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा बता-"मानसून ऑफर, सौ लाओ, सरकार बनाओ!"

अखिलेश यादव ने भले ही अपने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिखा लेकिन यह बताया जा रहा था कि यह ऑफर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के लिए है। क्योंकि अखिलेश यादव पहले भी कई तरह से यह ऑफर दे चुके हैं। सपा मुखिया पहले भी खुला ऑफर देते हुए कह चुके हैं कि सरकार बनाने का सपना पूरा करना है तो 100 विधायक तोड़कर लाएं।

यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 के बाद से बीजेपी में लगातार विवाद गहराया हुआ है, बीजेपी को यूपी में महज 33 सीटों पर ही जीत मिली। इस चुनाव के पार्टी ने अपनी हार को लेकर समीक्षा बैठक की जिसमें कई बातें सामने निकलकर आईं। अब पार्टी संगठन और कैबिनेट में कुछ बदलाव कर सकती है, वहीं विपक्ष भी बीजेपी की आंतरिक कलह को लेकर कई तरह के बयान दे रहा है।

Advertisement
Advertisement
Next Article