For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
बिजली बोर्ड के निजिकरण की आसंका  स्मार्ट मीटर के विरोध में सीपीआईएम ने अल्मोड़ा में दिया धरना

बिजली बोर्ड के निजिकरण की आसंका, स्मार्ट मीटर के विरोध में सीपीआईएम ने अल्मोड़ा में दिया धरना

09:12 PM Mar 11, 2025 IST | editor1
Advertisement

अल्मोड़ा:: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जिला अल्मोड़ा की ओर से बिजली बोर्ड में निजीकरण एवं स्मार्ट मीटर के विरोध में राजव्यापी आह्वान पर स्थानी गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया गया।
धरने के दौरान सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्मार्ट मीटर वास्तव में बिजली बोर्ड के निजीकरण की दिशा में पहला कदम है। जिसका सीधा नुकसान राज्य की गरीब किसान तथा मध्यवर्गी परिवारों को होगा ।
आरोप लगाया कि आज पूरे देश में बिजली क्षेत्र में रिलायंस, अदानी टाटा पावर ग्रुप आदि द्वारा बिजली, क्षेत्र में खुली लूट की जा रही है। वक्ताओं ने कहा कि जैसे जिओ ने पहले पहले फ्री सिम मोबाइल बाटकर लोगों को गुमराह किया और आज जनता से कई गुना वसूली की जा रही है उसी प्रकार का प्रयोग बिजली क्षेत्र में किया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार खतरनाक चाल चल रही है। जिससे बिजली क्षेत्र स्वत:ही प्राइवेट हाथों में चला जाएगा और लाखों कर्मचारियों की नौकरी चली जाएगी और पेंशन पर विनाशकारी प्रभाव पड़ेगा और साथ ही स्थाई रोजगार पर भी असर पड़ेगा।
बीपीएल परिवार भूतपूर्व सैनिक किसान लघु उद्योग व इसमें लगे कर्मचारियों को मिलने वाली बिजली की छूट में कटौती होगी। वक्ताओं ने कहा कि ऊर्जा प्रदेश का नारा देकर भाजपा की डबल इंजन सरकार अपने कॉरपोरेट आकाओ को उत्तराखंड के महत्वपूर्ण संसाधनों को सौप कर बर्बाद करने में तुली है इसलिए इस जन विरोधी नीतियों का विरोध किया जाना जरूरी है। धरने में आरपी जोशी युसूफ तिवारी योगेश कुमार सुनीता पांडे मुमताज अख्तर राधा, सुशील कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Advertisement jai-shree-college

Advertisement
Advertisement
Tags :