सोमेश्वर के बयाला खालसा की प्रेमा बनीं अस्सिटेंट प्रोफेसर, क्षेत्र में खुशी की लहर
01:14 PM Sep 16, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement
Prema of Bayala Khalsa of Someshwar becomes assistant professor, wave of happiness in the area
Advertisement
सोमेश्वर/अल्मोड़ा : सोमेश्वर के बयाला खालसा निवासी प्रेमा कैड़ा भूगोल विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर बन गई हैं।
Advertisement
किसान की बेटी की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
ग्राम दियारी ब्याला खालसा के कृषक परिवार की बेटी प्रेमा कैड़ा चयन भूगोल के सहायक व्याख्याता पद रर हुआ है।
Advertisement
गांव क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र कैड़ा ने बताया कि प्रेमा (पूजा) की माध्यमिक स्तर की पढ़ाई राजकीय इंटर कालेज सलौज से हुई। प्रेमा के पिता ठाकुर सिंह कैड़ा किसान और मां माधवी देवी गृहिणी हैं। तीन भाई बहनों में सबसे छोटी प्रेमा ने पूरे क्षेत्रवासियों और युवा छात्र छात्राओं के लिए एक सराहनीय और प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है , गांव और क्षेत्रवासिंयों ने उन्हे बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Advertisement
Advertisement