For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
प्रेमचंद अग्रवाल की विदाई से बढ़ी सियासी सरगर्मी  वित्त मंत्रालय का भार अब सीएम धामी पर

प्रेमचंद अग्रवाल की विदाई से बढ़ी सियासी सरगर्मी, वित्त मंत्रालय का भार अब सीएम धामी पर

10:20 AM Mar 18, 2025 IST | editor1
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

देहरादून: उत्तराखंड की राजनीति में हलचल तेज हो गई है, क्योंकि वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा आज राज्यपाल ने मंजूर कर लिया। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अग्रवाल के पास मौजूद वित्त और संसदीय कार्य मंत्रालयों की जिम्मेदारी अब सीधे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास रहेगी।

Advertisement

प्रेमचंद अग्रवाल हाल ही में विधानसभा सत्र के दौरान दिए गए अपने विवादित बयान के चलते चौतरफा घिर गए थे। उनके इस बयान ने प्रदेश में राजनीतिक भूचाल ला दिया, जिससे विपक्ष ने सरकार पर आक्रामक रुख अपना लिया। राज्यभर में विरोध-प्रदर्शन हुए, जिससे बीजेपी बैकफुट पर आ गई। बढ़ते दबाव को देखते हुए अग्रवाल ने इस्तीफा सौंप दिया, जिसे अब औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया गया है।

Advertisement

Advertisement

अग्रवाल के इस्तीफे के बाद धामी कैबिनेट में एक और मंत्री पद रिक्त हो गया है। हालांकि, सरकार ने अभी तक इस खाली पद को भरने के संबंध में कोई घोषणा नहीं की है। फिलहाल, मुख्यमंत्री धामी ने खुद वित्त मंत्रालय की कमान संभाल ली है।

Advertisement

Advertisement